Top NIT Colleges in India 2023 : NIT यानि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी. यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है. देश में कुल 31 NITs हैं । यहां BTech में दाखिला JEE Main के आधार पर मिलता है । NITs में MTech में दाखिला GATE exam के आधार पर मिलता है । आईआईटी की तरह, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी भी पब्लिक इंस्टीट्यूट्स का ग्रुप है, जो साइंस और टेक्नोलॉजी फील्ड में एडवांस शिक्षा के लिए जाने जाते हैं. । यहां दी गई एनआईटी कॉलेजों की लिस्ट nirf रैंकिंग 2022 के मुताबिक है।
2022 NIT rankings में NIRF ने टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की कैटेगिरी चुनी है, जिसमें मोटे तौर पर टीचिंग, लर्निंग और रिसॉर्सेज. रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस. ग्रेजुएशन आउटकम, ओवर ऑल समझ जैसे टॉपिक कवर किए गए है, तो आईए जानिए देश की कुल 31 NITs में से टॉप 10 कौन सी हैं, किसे कितनी रैंक दी गई है।

12वीं के बाद से ही अधिकतर युवाओं का इंजीनियरिंग करने का सपना रहता है । अधिकांश उम्मीदवार NIT से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री करते हैं । छात्र सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, केमिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में अपनी स्पेशेलिटी चुन सकते हैं ।
Top NIT Colleges in India 2023
NIT rankings में NIRF ने टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की कैटेगिरी चुनी है, जिसमें मोटे तौर पर टीचिंग, लर्निंग और रिसॉर्सेज. रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस. ग्रेजुएशन आउटकम, ओवर ऑल समझ जैसे टॉपिक कवर किए गए है, तो आईए जानिए देश की कुल 31 NITs में से टॉप 10 कौन सी हैं, किसे कितनी रैंक दी गई है:-
- NIT Trichy (NITT)
- NIT कर्नाटक (NITK)
- NIT Rourkela
- NIT Warangal (NITW)
- NIT Calicut (NITC )
- NIT Nagpur
- NIT Durgapur
- NIT Silchar
- NIT Jaipur
- NIT Allahabad

Hello everyone, I am B.Tech Graduate with an optimistic approach towards life. I believe in Smart Work rather than Hard work. I prefer writing Blogs as i love to share knowledge with everyone at this platform CAREER JANKARI . Thanks You for visiting my Blog….