SHSB Bihar ANM Recruitment 2021
बिहार स्वास्थ्य विभाग एएनएम बनने का सुनहरा मौका लेकर आया है , जिन उम्मीदवारों के पास ANM के लिए निर्धारित की गयी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है वे आवेदन कर सकते हैं । राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार (SHSB) ने विज्ञापन संख्या 05/2021 के तहत असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी ( ANM) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SHSB भर्ती 2021 के लिए 01 जुलाई 2021 से SHSBकी आधिकारिक वेबसाइट यानी कि आप http://statehealthsocietybihar.org पर आवेदन कर सकते हैं । स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ANM ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2021 को बंद हो जाएगा ।
Bihar ANM Recruitment 2021
अधिसूचना संख्या – 05/2021
महत्वपूर्ण तिथियाँ – important Dates
- बिहार ANM आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 01 जुलाई 2021 सुबह 10 बजे से
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 21 जुलाई 2021 शाम 6 बजे तक
राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार ANM रिक्ति विवरण:
ANM – 8853 पद
- यूआर- 2177
- यूआर (एफ) – 1167
- ईडब्ल्यूएस – 665
- ईडब्ल्यूएस (एफ) – 323
- एमबीसी – 1088
- एमबीसी (एफ) – 597
- एससी- 995
- एससी (एफ) – 531
- बीसी-606
- बीसी (एफ) – 314
- एसटी- 86
- एसटी (एफ) – 20
- डब्ल्यूबीसी- 284
राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार ANM वेतन
- रु. 11,500
Eligibility criteria
- राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार ANM पद के लिए पात्रता मानदंड:
- किसी मान्यता प्राप्त ANM प्रशिक्षण संस्थान से असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी ( ANM)ट्रेनिंग कोर्स में डिप्लोमा (2 वर्ष पूर्णकालिक)
- “बिहार नर्स पंजीकरण परिषद” से उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन होना भी आवश्यक है ।
राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार ANM आयु सीमा :-
1.जनरल/ईडब्ल्यूएस – 37 वर्ष
2.जन और ईडब्ल्यूएस (महिला)/बीसी/एमबीसी (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष
3.एससी/एसटी – 42 वर्ष
SHSB ANM चयन प्रक्रिया :- चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा ।
SHSB ANM परीक्षा पैटर्न :- परीक्षा 100 अंकों की होगी । जीके, एनालिटिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और अंग्रेजी से 80 प्रश्न होंगे । समय 2 घंटे है |
SHSB Bihar ANM Recruitment 2021 Apply Online
- स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ANM भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें |
- www.statehealthsocietybihar.org के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Hello everyone, I am B.Tech Graduate with an optimistic approach towards life. I believe in Smart Work rather than Hard work. I prefer writing Blogs as i love to share knowledge with everyone at this platform CAREER JANKARI . Thanks You for visiting my Blog….