Rupali Barua Biography : बॉलीवुड के मशहूर खलनायक आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने 60 साल की उम्र में असम की रूपाली बरुआ (Rupali Barua) से ब्याह रचाया है। अभिनेता आशीष ने रूपाली से गुरुवार को रजिस्टर्ड शादी की है। गुरुवार को कोलकाता में हुई इस शादी में उनके परिवार और करीबी मित्र ही शामिल हुए हैं। जानकारी के अनुसार शादी के बाद अब ये जोड़ी दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखेगी। आशीष विद्यार्थी की दुल्हनिया रूपाली बरुआ की बात करें तो वह असम में फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। जानकारी के अनुसार वह एक फैशन स्टोर की मालकिन हैं।

Ashish Vidyarthi 60 साल की उम्र में दूल्हा बने हैं। Ashish Vidyarthi की दुल्हन की तस्वीरें देख नहीं हटेगी किसी की नजरे, Ashish Vidyarthi ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है । एक्टर की शादी की खबर सुनकर हर कोई शॉक्ड हैं , वहीं उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है । अगर आप भी रुपाली बरुआ अशीष विद्यार्थी के पर्सनल के बायोग्राफी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पूरी ब्लॉग तो ध्यान से पढ़ें यहां पर आपको Rupali Barua Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से :-
मशहूर फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है। उनकी पत्नी का नाम रुपाली बरुआ है और वो असम की रहने वाली हैं। रुपाली बरुआ ने 33 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी से शादी की है व आशीष विद्यार्थी का उम्र अभी 60 वर्ष है।
Table of Contents
Rupali Barua Biography
Name | Rupali Barua |
Age | 33 Year |
Home Town | Ghuwati |
Profession | Fashion Industry |
Rupali Barua Biography in Hindi
रूपाली बरुआ (Rupali Barua) बॉलीवुड के मशहूर खलनायक आशीष विद्यार्थी से शादी की है । रुपाली बरुआ असम में फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं । रुपाली गुवाहाटी की रहने वाली है और उनका फैशन स्टोर कोलकाता में है । इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है । कोलकाता में हुई इस शादी में उनके परिवार और करीबी मित्र ही शामिल हुए हैं। जानकारी के अनुसार शादी के बाद अब ये जोड़ी दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखेगी।
शादी के बाद आशीष विद्यार्थी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘जिंदगी के इस पड़ाव में शादी करना एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फीलिंग जैसा लगता है । हमारी सुबह ही कोर्ट मैरिज हुई है और शाम को गेट-टुगेदर करेंगे , वहीं अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए आशीष ने कहा कि वो एक लंबी स्टोरी है फिर कभी इस बारे में बात करेंगे । जबकि शादी को लेकर नई नवेली दुल्हनिया रुपाली ने कहा- ‘कुछ वक्त पहले ही हम लोगों की मुलाकात हुई थी और रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में फैसला लिया ।
Rupali Barua Profession
रूपाली बरुआ मुख्य रूप से फैशन डिजाइनर है, इसके अलावा मॉडलिंग असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है , वे एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं ।
रूपाली बरूआ के बारे में
रुपाली बरूआ उम्र में आशीष विद्यार्थी के काफी छोटी हैं, वे 33 साल की हैं , इसके साथ ही संपत्ति की बात करें तो इसमें भी बड़ा अंतर है। रिपोर्ट्स की मानें तो रूपाली बरुआ की कुल संपत्ति (Rupali Barua Net Worth) लगभग 1 मिलियन डॉलर या तकरीबन 8 करोड़ रुपये है । रूपाली की आय मुख्य रूप से उनके मॉडलिंग असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए होती है , वे एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं ।
रुपाली बरुआ ने अपनी दो दोस्तों मेघाली और नमिता के साथ मिलकर कोलकाता में Nameg नाम से एक बुटीक और Narumeg नाम से कैफ खोला है। यह 32 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
आशीष विद्यार्थी के बारे में
मशहूर फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है। उनकी पत्नी का नाम रुपाली बरुआ है और वो असम की रहने वाली हैं। शादी के बाद आशीष विद्यार्थी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘जिंदगी के इस पड़ाव में शादी करना एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फीलिंग जैसा लगता है । हमारी सुबह ही कोर्ट मैरिज हुई है और शाम को गेट-टुगेदर करेंगे , वहीं अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए आशीष ने कहा कि वो एक लंबी स्टोरी है फिर कभी इस बारे में बात करेंगे । जबकि शादी को लेकर नई नवेली दुल्हनिया रुपाली ने कहा- ‘कुछ वक्त पहले ही हम लोगों की मुलाकात हुई थी और रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में फैसला लिया ।
Ashish Vidyarthi Biography in Hindi
रूपाली बरुआ का कुल संपत्ति
रूपाली बरुआ की कुल संपत्ति (Rupali Barua Net Worth) लगभग 1 मिलियन डॉलर या तकरीबन 8 करोड़ रुपये है । रूपाली की आय मुख्य रूप से उनके मॉडलिंग असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए होती है , वे एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं ।
ishita Kishore UPSC 2022 Topper Biography in Hindi
रूपाली बरुआ का उम्र
रुपाली बरुआ का उम्र 33 वर्ष है ।
रूपाली बरूआ बायोग्राफी
रूपाली बरुआ (Rupali Barua) बॉलीवुड के मशहूर खलनायक आशीष विद्यार्थी से शादी की है । रुपाली बरुआ असम में फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं । रुपाली गुवाहाटी की रहने वाली है और उनका फैशन स्टोर कोलकाता में है । इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है । मशहूर फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है। उनकी पत्नी का नाम रुपाली बरुआ है और वो असम की रहने वाली हैं। रुपाली बरुआ ने 33 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी से शादी की है व आशीष विद्यार्थी का उम्र अभी 60 वर्ष है।
Garima Lohia UPSC topper biography in Hindi

As you know blogging is one of the top most sought after skills in 2021 to make money online. हिंदी में ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आइये | हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । ♥️ Career JANKARI आपका स्वागत करता है। धन्यवाद !!!