Best 51 Raksha Bandhan Wishes Message
रक्षाबंधन भाई बहन के बीच पवित्र रिश्तों को ब्याँ करने का भारत में सबसे बड़ा त्यौहार है , इसलिए आप भी इस पर्व पर बहुत उत्साहित होते होंगे। इस उत्साह को आप और भी ज्यादा कर सकते है। Simply आप Rakshabandhan Greeting Wish Message को अपने भाई या बहन के Whtaspp पर शेयर करके उन्हें रक्षाबंधन 2021 की शुभकामनाएं ( Raksha Bandhan Wishes For Sister ) दे सकते हैं ।

Raksha Bandhan Image 2021
रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 50 वर्षों बाद ऐसे विशेष संयोग पर मनाया जाएगा। इस बार रक्षा बंधन रविवार (22 August 2021) को मनाया जाएगा। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, रक्षाबंधन का पर्व श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है जो कि इस बार 22 अगस्त 2021 को है।
Raksha Bandhan Wishes For Sister
तोड़े से भी न टूटे
ये ऐसा बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया
कहती रक्षा बंधन है।।राखी की शुभकामनाएं !
लड़ती भी है झगड़ती भी है, और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना, यही है ज़िन्दगी का इरादा।
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।राखी की शुभकामनाएं!
Raksha Bandhan wishes in Hindi

विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
सबसे अलग हैं भैया मेरा,
सबसे प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता है, खुशियां ही सब होती हैं जहां में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा!
रक्षाबंधन 2021 की शुभकामनाएं
Raksha Bandhan 2021 Wishes

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2021
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
जो बंधा एक धागे में,
वो भाई-बहन का प्यार है!
Happy Raksha Bandhan 2021
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना!
राखी का त्योहार मुबारक!
चंदन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्योहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।राखी की शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan 2021

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा प्यार का..
Happy Raksha Bandhan 2021
चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!!
–Happy Raksha Bandhan
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया!!
–Happy Raksha Bandhan
रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई !
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई !!
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई !
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई…!!
–Happy Raksha Bandhan

As you know blogging is one of the top most sought after skills in 2021 to make money online. हिंदी में ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आइये | हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । ♥️ Career JANKARI आपका स्वागत करता है। धन्यवाद !!!