Table of Contents
पासपोर्ट क्या है ? – Passport in Hindi
Passport एक क़ानूनी दस्तावेज है जिसे भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है और यह प्रमाणित भी करता है कि धारक Republic of India का नागरिक है जन्म से या नैतिकीकरण के द्वारा. यह बात Passport Act, 1967 पर आधारित है. इसे प्रमाण करने के पीछे CPV (Consular Passport & Visa) जो की एक Division है External Affairs Ministry का, इसका बड़ा हाथ है. यह department एक central passport organization के हिसाब से काम करती है और भारत के सारे Passport के यही एजेन्सी issue करती है. पुरे देश में करीब 93 से भी अलग अलग स्थानों में Passports issue किया जाता है. इसके साथ 162 diplomatic missions विदेश में हैं जहाँ Indian Passport issue किया जाता है. इसके अंतर्गत consulates, high commissions और embassies मैजुद है।
क्या है Indian Passport –
एक Indian passport एक officially-issued document है जो की इसे धारण करने वालों को ये permit देता हैं जिसकी मदद से ये दुसरे देशों को आ जा सकता है. इसके साथ ये एक बहुत बड़ा identity और address proof है किसी भी व्यक्ति का.
पासपोर्ट के फायदे – Passport in Hindi
जैसे की मैंने पहले भी कहा है की एक passport government के द्वारा प्रदान किया गया एक ऐसा proof है जो की इसे धारक को एक पहचान देती है. ये बहुत ही जरुरी है अगर कोई देश में या फिर विदेश में यात्रा करना चाहता है तब. ये आपको विदेश में एक स्वतंत्र पहचान देती है.
भारत में पासपोर्ट के प्रकार
भारत सरकार मुख्य रूप से तीन प्रकार के Passports issue करती हैं Passport Act, 1967 के तहत. ये 3 Passport इस तरह से हैं :
- Type P / Ordinary passport– ‘P’ denotes करता है ‘Personal’. ये Ordinary passports होते हैं जिन्हें की आम लोगों को issue किया जाता है. ये मुख्यतः general कार्य जैसे की travelling करना अपने holiday में या फिर business के लिए में इस्तमाल किया जाता है।
- Type S / Official passport– ‘S’ denotes करता है ‘Service’. ये Official passports होते हैं और जिन्हें issue किया जाता है उन लोगों के लिए जो की किसी official government/state काम के लिए abroad (विदेश) travel करते हैं।
- Type D / Diplomatic passport – ‘D’ denotes करता है ‘Diplomat’. ये Diplomatic passports होते हैं जिन्हें की ऐसे लोगों को issue किया जाता है जो की हमेशा official government work में विदेश की यात्रा करते रहते हैं।
Passport की Physical Appearance में अंतर
सभी passports में कुछ न कुछ समानता होती है वहीँ कुछ असमानता भी होती है. Front में भारत का national emblem दिखाई पड़ता है, जहाँ पर हिंदी एवं अंग्रजी में लिखा होता है ‘Passport’ और ‘Republic of India’. ये चीज़ें तीनों Passports में समान होती है. लेकिन जो अलग होता है वो है इसका रंग या जिसे color code भी कहा जाता है. एक Standard Passport में 36 pages होते हैं लेकिन अगर आप एक frequent traveller हैं तब आप 60 pages का भी बनवा सकते हैं.
Regular passport का रंग dark navy blue, वहीँ official passport का रंग white और the diplomatic passport का maroon होता है.
इन तीनों passports के बीच मुख्य अंतर कुछ इस तरह हैं –
Category | Type | Color | Issued To (किसे issue किया जाता है) |
Regular Indian Passport | Type-P (personal) | Dark navy blue | General public के लिए |
Official Indian Passport | Type-S (service) | White Representatives | हमारे देश के जो की official business में दुसरे देश जाते रहते हैं |
Diplomatic Indian Passport | Type-D (Diplomatic) | Maroon | अक्सर Top ranking Govt. officials और भारतीय Diplomats |
Passport में क्या क्या लिखा होता है
Passport के opening cover में स्थित जानकरियाँ :
- Type (S-stands for Service; D-stands for Diplomat; P-stands for Personal)
- Passport number
- Country code
- Surname
- Nationality
- Given name(s)
- Gender
- Place of birth
- Date of birth
- Date of issue
- Place of issue
- Date of expiry
- Passport holder का Signature
- Passport holder का Photo
- इसके साथ Information page MRZ (Machine Readable Passport) zone पर ख़त्म हो जाता है
Passport के closing end में स्थित जानकरियाँ:
- File number
- Old passport number
- Address
- Spouse का नाम
- Mother का नाम
- Father या legal guardian का नाम
Passport के लिए कौन से Documents की जरुरत होती है?
यहाँ में मैंने वो सारे जरुरी documents के बारे में लिखा हुआ है जो की आपको Passport apply करते वक़्त चाहिए, लेकिन इन सभी में से आपके पास कुछ जरुरी documents ही होने चाहिए :
Sl No | Required Documents |
1 | Application form |
2 | Electricity bill |
3 | Water bill |
4 | Income tax assessment order |
5 | Gas connection का proof |
6 | Aadhaar Card |
7 | Registered rent agreement |
8 | Voter ID card |
9 | Telephone bill (mobile or landline) |
10 | अपने spouse’s के passport की copy |
11 | अपने Active bank account की passbook जहाँ की applicant’s की photograph हो |
12 | किसी reputed employer से letter |
13 | अपने parent’s की passport copy (अगर आप एक minor applicants हो तब) |
14 | अपने date of birth document का proof |
15 | Municipal birth certificate |
16 | Documentary proof for non-ECR categories (if applicable) |
Passport कैसे बनवाएँ – hindi में :
Passport बनवाना अब बहुत आसान हो चुका है, पहले की तरह आपको सरकारी दफ़्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्यूँकि अब आप Passport ऑनलाइन बनवा सकते हैं। जानिए कैसे?
Online Passport बनवाने के लिए आप नीचे लिखे steps को follow करें :
सबसे पहले आप Government की Official Website पर जाएँ।
Official website हिंदी & English दो भाषाओं में उपलब्ध है, जिस भाषा में Apply करना चाहें कर सकते हैं।
हिंदी भाषा official Website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
English Version में Visit करने के लिए यहाँ click करें।
Official website में आपको 2 Option दिखाई देंगे :
1st – New User Registration (नया उपयोगकर्ता पंजीकरण)
2nd – Existing User Login (मौजूदा उपयोगकर्ता लॉगिन)
अगर आप New user (नया उपयोगकर्ता) हैं तो New User Registration में क्लिक करें।
अगर आप पहले से Account बना चुके हैं तो मौजूदा उपयोगकर्ता लॉगिन(Existing User Login) पर क्लिक करें।
New User Registration (नया उपयोगकर्ता पंजीकरण) :-
अगर आप New User हैं तो New User Registration पर क्लिक करने के बाद पॉसपोर्ट सेवा वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाने के लिए दिया गया फॉर्म भरें।
आपको फॉर्म भरते वक्त उसी शहर के पॉसपोर्ट ऑफिस को सिलेक्ट करना हैं जहां आप रह रहे हैं।
यह भी ध्यान दें कि आप वैसा ही नाम रजिस्टर करें जैसा कि आपके अन्य दस्तावेजों में दिया गया है।
फॉर्म को पूरा भरने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें। अब आपका अकाउंट बन गया है। पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर लौटिए।
यहां पर आपको हरा रंग का लॉगिन का बटन दिखेगा। इस बटन पर क्लिक करें। आगे के steps मौजूदा उपयोगकर्ता लॉगिन को पढ़ें।
Existing User Login (मौजूदा उपयोगकर्ता लॉगिन) : –
- पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर दी गयी बटन “Existing User Login (मौजूदा उपयोगकर्ता लॉगिन)” पर क्लिक करें।
- इसमें अपना ई-मेल एड्रेस डालें और Continue पर क्लिक करें। आपके अकाउंट के लॉगिन होने के बाद पॉसपोर्ट के लिए एप्लाई कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद दिया गया फॉर्म भरें।
- आपको दो विकल्प मिलेंगे। फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरकर फिर वापस वेबसाइट पर अपलोड करना चाहते हैं, या फिर इसे ऑनलाइन ही भरना है। अगर आप online भरते हैं तो इससे आप अपना क़ीमती समय बचा पाएँगे इसलिए हमारा सुझाव है की ऑनलाइन ही भरें।
- अगर आप फॉर्म डाउनलोड करके भरना चाहते हैं तो आप Click here to download the soft copy of the form पर क्लिक करें। यह Alternative 1 पेज पर पहले सबहेडिंग में मौजूद रहता है।
- अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप Click here to fill the application form online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह Alternative 2 पेज के अंदर मौजूद रहता है। हम अब भी आपको इस विकल्प को चुनने का सुझाव देंगे, क्योंकि यह पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका है।
- अगले पेज पर आपको नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने के बीच चुनना होगा। अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनें और इसके बाद Next पेज पर क्लिक करें।
- आपको अगले पेज में निजी जानकारियां देनी होगीं। इस बात का ध्यान रहे कि आप जो जानकारी दे रहे हैं वो आपके पास मौजूद डॉक्यूमेंट से पूरी तरह से मेल खाती हों। अगर आपको कोई शंका है तो आप इस ऑफिसियल इंस्ट्रक्शन बुकलेट को जांच सकते हैं। फॉर्म भर लेने के बाद निचले हिस्से में दायीं तरफ बने Submit Application बटन पर क्लिक करें।
- फॉर्म भर लेने के बाद एक बार फिर उस वेबपेज पर वापस जाएं जिसका जिक्र 9वें नंबर के स्टेप में किया गया है।
- View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें।
- आप उस एप्लिकेशन को देख पाएंगे जिसे थोड़ी देर पहले सब्मिट किया था। इसके बगल में बने रेडियो बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें।
- Online Payment को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
- अब आपके शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची स्क्रीन पर आएगी। इसमें एप्वाइंटमेंट के लिए सबसे नजदीक की तारीख और वक्त का भी जिक्र होगा।
- PSK Location के बगल में बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में से अपनी सुविधा अनुसार एक विकल्प का चुनाव कर लें।
- इसके बाद इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
- Pay and Book Appointment पर क्लिक करें।
- यह आपको पेमेंट गेटवे पेज पर ले जाएगा। जैसे ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा, आप एक बार फिर Passport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- अब आप एक पेज देख पाएंगे जिसपर Appointment Confirmation लिखा होगा। इस पेज पर Passport Seva Kendra (PSK) से मिले एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल मौजूद होगा।
- Print Application Receipt पर क्लिक करें। अगले पेज पर आप अपने एप्लिकेशन का डिटेल्ड व्यू देख पाएंगे। एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आप रिसिप्ट का प्रीव्यू देख पाएंगे। एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आप अपने एप्वाइंटमेंट कंफर्मेशन का प्रिंट आउट ले पाएंगे।
- अब आप निर्धारित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंच जाएं। हम अपने अनुभव से बता रहे हैं कि अगर आपके पास सारे डाक्यूमेंट मौजूद हैं तो आपको दो घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं लगना चाहिए। पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही आपको आपका पासपोर्ट मिलेगा। इस दौरान आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस यहां जांच सकते हैं।
Passport के लिए ज़रूरी लिंक –
- Passport Application का status जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
- Passport के बारे में अधिक जानकारी & ऑफिसियल इंस्ट्रक्शन बुकलेट डाउनलोड अथवा पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Safe Shop क्या है ? Safe Shop का बिज़नेस प्लान क्या है ?
- Hybrid Sim Slot क्या होता है? – hybrid sim slot means in hindi

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .