पैसे कमाने के लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन जॉब्स | Online Jobs for Students to Earn Money

Online Jobs for Students to Earn Money :- छात्र जीवन में पैसे की कितनी अहमियत होती है यह हम सब भली भांति जानते हैं हर छात्र यह चाहता है कि वे अपने पर्सनल खर्चे के लिए कुछ और ऑनलाइन पैसे कमाए, इस इंटरनेट की दुनिया में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है , मगर उन्हें समझ नहीं आता है कि बे कैसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ? , लगभग सभी छात्र यह ढूंढते रहते हैं कि हम घर बैठे बैठे कैसे ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से पैसे कमा सकते हैं , पैसे कमाने के लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन जॉब्स तो अगर आप भी स्टूडेंट है और अगर आप भी अगर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं ।

Online Jobs for Students to Earn Money

इसके लिए जॉब ढूंढ रहे हैं जो कि आप ऑनलाइन करके आसानी से ऐसे अच्छे खासे पैसे कमा सके तो आज मैं आपको इसके कई तरीके बताऊंगा जिन तरीकों का उपयोग करके आप आसानी से घर बैठे बैठे ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनकी सहायता से स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं :- पैसे कमाने के लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन जॉब्स – Online Jobs for Students to Earn Money के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से :-

Kormo jobs by Google


Kormo एक जॉब से संबंधित है जो आपको आपकी क्वालिफिकेशन के अनुसार आपके इंटरेस्ट और आपकी लोकेशन के हिसाब से आपको अपना मनचाहा जॉब दिलाने में आपकी हर संभव मदद करता है । इस ऐप पर आपको अपनी प्रोफाइल क्रिएट करना होता है और अपनी क्वालीफिकेशन इत्यादि चीजों को अच्छी तरह भरना होता है और अपना जॉब प्रोफाइल बनाना होता है । इसके बाद इस ऐप में मौजूद सभी जॉब आपकी क्वालिफिकेशन ऑन इंटरेस्ट के हिसाब से आपको दिखाई देता है । अगर आप क लिए कोई जॉब सही होता है , तो आप अप्लाई कर सकते हैं वह जॉब आपको दिखाई देता है कि वह आपके प्रोफाइल के अनुसार से मैच कर रहा है ।

इस तरह आप वहां से अप्लाई कर सकते हैं और अपने टाइमिंग के अनुसार अपना इंटरव्यू देकर आप आसानी से जॉब पा सकते हैं । kormo पर आपको लगभग सभी कैटेगरी का जॉब देखने को मिल सकता है और सारी कंपनियों का भी जॉब ऑफर यहां पर देखने को मिल सकता है यह कंपनी गूगल पर वेरीफाई होती है और यहां से आप आसानी से जॉब ले सकते हैं। सबसे मेन बात है इस ऐप का कि आप यहां से आपको जॉब दिलाने के लिए कोई भी पैसा नहीं देता है ना ही कंपनी से जो पोस्ट करने का पैसा लेता है, तो अगर आप कोई कंपनी आपसे जॉब के लिए पैसे लेती है तो इसमें कोरमा जॉब इंडिया आय का कोई कमी सहन नहीं होता है । इस तरह आप इस ऐप से जॉब ले सकते हैं आप जिस भी कंपनी के लिए इंटरव्यू देने के लिए जाए उसके बारे में जाने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर ले , फिर जॉब के लिए जाए पैसे कमाने के लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन जॉब्स – Online Jobs for Students to Earn Money पैसे कमा सकते हैं ।

Online jobs for students without investment


अगर आप भी यह स्टूडेंट है और आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन जॉब करना चाहते हैं और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन जॉब ढूंढ रहे हैं , तो आज के ब्लॉक में मैं आपको बिना किसी इन्वेस्टमेंट से किए जाने वाले जॉब के बारे में सारी जानकारी इस ब्लॉक में दे रहा हूं तो चलिए जानते हैं बिना कोई इन्वेस्टमेंट के स्टूडेंट के लिए जॉब :-

1 . Freelancing


किसी कंपनी के लिए काम करते हैं, तो वह कंपनी आपको आपके काम के हिसाब से हर महीने सैलरी देता है लीलन सिंह का मतलब यह होता है कि आप जो काम कंपनी के लिए करते हैं वह काम आप अपने घर बैठे बैठे कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्किल होना आवश्यक है जिसमें आपको बहुत अच्छा एक्सपीरियंस है । वह काम आप freelancing के रूप में कर सकते हैं जैसे कि वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग , और अन्य काम बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो फ्रीलांसर क ढूंढ रहे होते हैं।

अब freelancing करके अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं । आप फ्री लॉन्चिंग करके एक समय में बहुत सारे लोगों के लिए काम कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं ऐसे कई सारे वेबसाइट पर उपलब्ध है , जिसकी सहायता से आप फ्री लॉन्चिंग जॉब को ले सकते हैं ।जैसा कि नीचे दिया गया है, आप अपनी स्क्रीन के अनुसार उस वेबसाइट पर से अपने अनुसार जॉब ढूंढ सकते हैं freelancer के रूप में काम कर सकते हैं :-

  • Fiverr
  • Upwork
  • Freelancer


अगर फ्री लॉन्चिंग करके पैसे कमाने के बारे में देखा जाए, तो आप इतना पैसे कमा सकते हैं जितना आपके पास जिसकी है । आप जितना अधिक इसकी लैब आप उतना अधिक आर्डर ले सकते हैं और लिए गए समय में पूरा कर सकते हैं तो आप बहुत सारे पैसे समय पर कमा सकते हैं । यहां पर जो वेबसाइट दी गई है उसकी सहायता से आप अपने स्कूल के अनुसार से काम ले सकते हैं और उन काम को पूरा करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं ।

2 . Fiverr


अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने का सोच रहे हैं, तो आप ही Fiverr का नाम सुना ही होगा आपको बता दें कि यह वेबसाइट है जो आपको घर बैठे बैठे पैसे कमाने का मौका देता है ।इस वेबसाइट के माध्यम से आप फ्रीलांसर के दुनिया में लाखों रुपए हर दिन अपनी सफाई देकर कमा सकते हैं यानी कि आपके काम के बदले डॉलर के रूप में पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr एक ऐसी वेबसाइट है , जहां पर विक्रेता और ग्राहक के बीच में डायरेक्ट रूप से सौदा होता है यानी की सेल और अपने हुनर के मुताबिक किसी भी काम को कर सकते हैं जैसे कि आप अगर एक वेब डिज़ाइनर है , तो आप डायरेक्ट वेब डिजाइनर जिसको जरूरत है । उसे संपर्क करके आप उसके लिए काम कर सकते हैं और डायरेक्ट पैसे कमा सकते हैं । इस तरह fiverr वेबसाइट की सहायता से आप अच्छे कहां से इनकम जनरेट कर सकते हैं ।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए ?


इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने हुनर के अनुसार किसी भी क्षेत्र में अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं , जैसे कि अगर आपको राइटिंग , वेब डिजाइनिंग, फनी वीडियो , फोटोशॉप एडिट करना यह बुक कवर डिजाइन एप डेवलपमेंट जैसे कोई भी काम आता है । तो आप यहां से काम ले कर आसानी से डायरेक्ट लोगों के लिए काम कर सकते हैं । और यहां से डॉलर में रुपए कमा सकते हैं यहां से आप अपने अनुसार कितना चार्ज करते हैं वह चुन सकते हैं और आपने काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अपनी वेबसाइट शुरू करें

अपनी वेबसाइट बनाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको आपकी वेबसाइट के लिए डोमेन, टेम्पलेट्स और डिजाइन चुनना है , जब आप बेवसाइट बना लेते हैं तो आपकी बेवसाइट पर आने वाले ग्राहक गूगल एडसेंस पर जैसे ही साइन अप करते हैं, तो आपकी वेबसाइट पर दिखाई देने वाले विज्ञापन पर क्लिक किए जाने से आपको पैसे कमाने में मदद मिलती है | आपकी वेबसाइट पर जितना अधिक ट्रैफिक आती है, उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी |

ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching)

आज कल के समय में ऑनलाइन पढ़ाने की पद्धति बढ़ती ही जा रही हैं , जब से सकूल कालेज बद है, तब से और ही जयादा | आप भी ऑनलाइन क्लासेस के जरिए स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं , जिसके लिए आपको प्रॉपर ट्रेनिंग इन्टरनेट से मिल जायेगी | इस बारे में पता करे और घर बठे ऑनलाइन पढ़ाकर पैसा कमा सकते हैं |

Women Life insurance

ट्यूशन  (Tution)

अगर आपमें पढ़ने और पढ़ाने की ललक हैं , तो आप भी घर बैठे बच्चो को पढ़ा सकते हैं छोटे से लेकर बड़ो तक के लिए आप क्लासेस रख सकते हैं | जिनमे स्कूल के अलावा कॉलेज के बच्चे हो सकते हैं या फिर वो बच्चे जो रेगुलर स्कूल नहीं जाते उन्हें भी कम रुपये में आप पढ़ा सकते हैं , जिससे आपके साथ उनकी भी मदद हो |

कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes)

अगर आपने खाना बनाने का गुण बहुत अच्छा हैं तो आप दूसरों को भी सिखा पाए | आप घर में ही यह काम शुरू कर सकते हैं , कुकिंग क्लासेस भी घर बैठे कमाने का एक अच्छा जरिया हैं | इसके लिए आप बच्चे से सिखाने का charge लेकर पैसे कमा सकते हैं |

Article Writing से पैसे कमाएं

आप अपना खुद का ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है , अगर आपको ब्लॉग बनाने में दिलचस्पी नहीं है तो आप अन्य ब्लॉग्स वेबसाइट के लिए आप आर्टिकल लिख कर के भी पैसे कमा सकते है | इसके आलावा इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद है जो आपको आर्टिकल लिखने के लिए पैसे देती है आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते है | हमने काफी रिसर्च करके आपके लिए कुछ ऐसी वेबसाइट ढुंडी है , जहा पर आप आर्टिकल लिख कर के पैसे कमा सकते है |

Free Laptop / Tablet Yojna Apply Online 2023

Web Hosting Referal Program


आप सभी ने कभी ना कभी तो Web Hosting Referal Program के बारे में सुना ही होगा ।बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो वेव होस्टिंग रेफरल प्रोग्राम के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमा पा रहे हैं । आप भी वेब होस्टिंग रिपोर्ट प्रोग्राम से जुड़कर अच्छे खासे इनकम जनरेट कर सकते हैं इसके लिए आपको पहले किसी भी अच्छे भेजो स्टिंग कंपनी के कल प्रोग्राम में कितना होता है वहां से आपको अपनी आईडी बनानी होती है और कंपनी के तरफ से आपको एक लिंक दिया जाता है जिस लिंग के द्वारा अगर कोई वेब होस्टिंग लेता है तो उस पर आपको कुछ कमीशन के रूप में पैसे दिया जाता है ।

इस तरह आप जितना अधिक पोस्ट इन सेल होगा उतना अधिक आपको कमीशन मिलेगा इस तरह आसानी से घर बैठे बैठे web Hosting Referal प्रोग्राम के सहायता से अच्छे खासे इनकम जनरेट कर सकते हैं । यह जॉब खासकर के छात्रों के लिए काफी अच्छा है, क्योंकि बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जिन्हें होस्टिंग की जरूरत होती है और बहुत खरीदते हैं । ऐसे में आप अपने लिंग से उन छात्रों को उस दिन खरीद सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमीशन के रूप में कमा सकते है। ।

29 Best Work From Home Jobs For 2023

कंटेंट राइटर (Content Writer)

आपको अगर लिखने में रूचि हैं , तो आप इन्टरनेट पर सर्च करे अगर आपकी हिन्दी और इंग्लिश अच्छी हैं, तो फिर आप बहुत पैसे कमा सकते हैं | आज कल के समय में कंटेंट राइटिंग वर्क बहुत जोरो-शोरो पर हैं , लोग घर पर बैठकर ब्लॉग लिखकर आनलाईन पैसे कमा रहें हैं , इसलिए आप भी अपनी प्रोफाइल एक फ्रीलांसर राइटर के तौर पर डाल सकते हैं | और आप भी आसानी से ब्लॉग लिखकर घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं |

अधिक जानकारी के लिए फोटो पर Click करें

फ्रीलांसिंग ( Freelancing)

फ्रीलांसिंग हमेशा पैसे कमाने के लिए एक लोकप्रिय तरीका रहा है , और इंटरनेट पर पैसे कमाने का यह विकल्प काफी शानदार है | अलग-अलग कौशल वाले लोगों के लिए फ्रीलांसिंग के लिए कई वेबसाइट्स हैं | फ्रीलांसिंग का काम देने वाले सीधे संपर्क कर सकते हैं, जैसे कि :- Outfiverr.com, upwork.com,freelancer.com worknhire.com फ्रीलांसिंग जॉब का मौका दे रही हैं | इन बेवसाइट्स के जरिये घर बैठे आप 5 डॉलर से 100 डॉलर रोजाना तक कमा सकते हैं |

डेवलपर

कई छोटे बिज़नेसमैन जिन्हें अपने बिज़नेस के लिए सोफ्टवेर या एप्लीकेशन की जरुरत होती हैं , लेकिन वो बड़ी कंपनियों को ज्यादा पैसा नहीं दे सकते , उन्हें डेवलपर की जरुरत होती हैं | अगर आप यह काम जानते हैं , यह कुछ दिन की ट्रेनिंग करके आप चाहे तो इससे घर में बैठ कर एक फ्रीलांसर की तरह काम कर सकते हैं |

29 Best Work From Home Jobs For 2023

फूड ब्लॉगिंग

लोगों को खाने से कितना प्यार है यह बात किसी से छिपी नहीं है लेकिन खाने को बनते हुए देखना कहीं ज्यादा रोचक होता है ऐसे में आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फिर चाहे वह इंस्टाग्राम हो या फिर फेसबुक हर कहीं पर फूड ब्लॉगिंग की आंधी आई हुई है। लोग अपनी पसंदीदा खाने पीने की चीजों को शेयर कर रहे हैं और उनसे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। आपने भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे वीडियो जरूर देखें होंगे। ऐसे लोगों को इनफ्लुएंसर्स कहते हैं या फिर इन्हें फूड ब्लॉगर्स कहते हैं। अगर आप अपने वीडियोस में क्वालिटी कंटेंट पेश कर रहे हैं तो आपको लोगों का प्रमोशन करने के लिए पैसे भी मिलने लगते हैं और यह कमाई कम नहीं होती है। इसके जरिए लोग 50000 पैसे लेकर ₹100000 तक की मंथली इनकम कर सकते हैं।

Free Laptop Yojna Application Form 2023

ट्रैवल ब्लॉग्स

अगर आपको घूमना फिरना पसंद है नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद हैतो आप ट्रैवल ब्लॉग के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आपको बस अपने स्मार्टफोन की मदद से हर उस जगह की वीडियो रिकॉर्ड करनी रहती है जहां पर आप जाते हैं और नई-नई चीजें एक्सप्लोर करते हैं फिर चाहे वह वहां का लोकल खाना हो या फिर वहां की कोई इमारत हो। लोगों को ट्रैवल ब्लॉगिंग देखना काफी पसंद आता है और आजकल यह काफी ट्रेन में है और अगर आप लाखों में कमाई करना चाहते हैं तो यह तरीका आजमा सकते हैं।

Conclusion :-


यहां पर मैंने आपको पैसे कमाने के लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन जॉब्स – Online Jobs for Students to Earn Money से संबंधित सारी जानकारी विस्तार पूर्वक बताया , अगर आप भी एक स्टूडेंट है तो आप इन सब वैसे जो आपको अच्छा लगे उन तरीकों का उपयोग करके आप अच्छे खासे पैसे ऑनलाइन कमा सकते हैं । अगर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुंच सके और इससे संबंधित कोई भी प्रश्न अगर आपके मन में आता है , तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।।

Dk Singh

Hello everyone, I am B.Tech Graduate with an optimistic approach towards life. I believe in Smart Work rather than Hard work. I prefer writing Blogs as i love to share knowledge with everyone at this platform CAREER JANKARI . Thanks You for visiting my Blog….

Leave a Reply