Omicron क्या हैं ? लक्षण, पहचान? – Omicron Kya Hai | Covid New Variant in Hindi

ओमिक्रॉन (Omicron) क्या है? – Omicron Kya Hai

कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दक्षिण अफ्रीका के अलावा भी दुनिया के लगभग कई देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुका है | जबकि सबसे चिंताजनक स्थिति साउथ अफ्रीका में होती ही जा रही है, क्योंकि यहाँ एक ही दिन में इससे संक्रमित होने वाले लोगो की संख्या दोगुनी हो गई है | विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) नें कोविड के इस नए वैरिएंट का नाम B.1.1.529 अर्थात ओमिक्रॉन रखा है | विशेषज्ञों द्वारा ओमिक्रॉन पर किए गये प्रारंभिक परीक्षण के अनुसार, यह डेल्टा वैरिएंट से 6 गुना अधिक संक्रामक है |   

Omicron Kya Hai
Omicron Kya Hai

Covid New Variant in Hindi

WHO के अनुसार, पहले से कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगो के लिए ओमिक्रॉन अधिक खतरनाक सिद्ध हो सकता है , हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नही हुई है, कि यह दूसरे वैरिएंट की अपेक्षा यह आसानी से फैलने वाला है , या नहीं और यह कितना अधिक घातक है | न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, B.1.1.529 अर्थात ओमिक्रॉन ( Omicron) कोरोना के बाकी सभी वेरियंट से अधिक संक्रामक है | इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है, कि यह नेचुरल इंफेक्शन अर्थात वैक्सीनेशन से होनें वाले इम्यून रिस्पॉन्स को भी चकमा दे सकता है , इसलिए यह Variant काफी खतरनाक साबित हो सकता है|

ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण (Omicron Variants Symptoms)

WHO द्वारा ओमिक्रॉन को कोविड के अन्य सभी वैरियंट्स की तुलना में अधिक खतरनाक अर्थात संक्रामक बताया है | इस नए वैरियंट्स पर विशेषज्ञों द्वारा किये गये शोध के मुताबिक निम्न लक्षण प्रकट हो सकते हैं :-

  • ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित होनें वाले पेशेंट्स को अत्यधिक थकान लगना
  • शरीर की सभी मांशपेशियों में भयानक दर्द के साथ ही गले में खराश होना आदि लक्षण महसूस होते है |
  • मरीजों में स्वाद और गंध की क्षमता में किसी प्रकार का कोई बदलाव नही देखा गया है |

As you know blogging is one of the top most sought after skills in 2021 to make money online.  हिंदी में ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आइये | हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । ♥️ Career JANKARI आपका स्वागत करता है। धन्यवाद !!!

Leave a Reply