ओमिक्रॉन (Omicron) क्या है? – Omicron Kya Hai
कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दक्षिण अफ्रीका के अलावा भी दुनिया के लगभग कई देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुका है | जबकि सबसे चिंताजनक स्थिति साउथ अफ्रीका में होती ही जा रही है, क्योंकि यहाँ एक ही दिन में इससे संक्रमित होने वाले लोगो की संख्या दोगुनी हो गई है | विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) नें कोविड के इस नए वैरिएंट का नाम B.1.1.529 अर्थात ओमिक्रॉन रखा है | विशेषज्ञों द्वारा ओमिक्रॉन पर किए गये प्रारंभिक परीक्षण के अनुसार, यह डेल्टा वैरिएंट से 6 गुना अधिक संक्रामक है |

Covid New Variant in Hindi
WHO के अनुसार, पहले से कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगो के लिए ओमिक्रॉन अधिक खतरनाक सिद्ध हो सकता है , हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नही हुई है, कि यह दूसरे वैरिएंट की अपेक्षा यह आसानी से फैलने वाला है , या नहीं और यह कितना अधिक घातक है | न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, B.1.1.529 अर्थात ओमिक्रॉन ( Omicron) कोरोना के बाकी सभी वेरियंट से अधिक संक्रामक है | इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है, कि यह नेचुरल इंफेक्शन अर्थात वैक्सीनेशन से होनें वाले इम्यून रिस्पॉन्स को भी चकमा दे सकता है , इसलिए यह Variant काफी खतरनाक साबित हो सकता है|
ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण (Omicron Variants Symptoms)
WHO द्वारा ओमिक्रॉन को कोविड के अन्य सभी वैरियंट्स की तुलना में अधिक खतरनाक अर्थात संक्रामक बताया है | इस नए वैरियंट्स पर विशेषज्ञों द्वारा किये गये शोध के मुताबिक निम्न लक्षण प्रकट हो सकते हैं :-
- ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित होनें वाले पेशेंट्स को अत्यधिक थकान लगना
- शरीर की सभी मांशपेशियों में भयानक दर्द के साथ ही गले में खराश होना आदि लक्षण महसूस होते है |
- मरीजों में स्वाद और गंध की क्षमता में किसी प्रकार का कोई बदलाव नही देखा गया है |

As you know blogging is one of the top most sought after skills in 2021 to make money online. हिंदी में ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आइये | हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । ♥️ Career JANKARI आपका स्वागत करता है। धन्यवाद !!!