UGC NET Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसम्बर 2019 परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया है। 60,147 कैंडिडेट्स ने एग्जाम क्वालिफाई किया है।
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पाने के लिए पात्र होंगे। परीक्षा 2 से 6 दिसम्बर के बीच प्रतिदिन दो शिफ़्ट में 219 शहरों के 700 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
परीक्षा के लिए 1034872 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यूजीसी नेट दिसम्बर 2019 के दोनों पेपर में कुल 793813 उम्मीदवार शामिल हुए थे। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 60147 कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए हैं। वहीं 5092 उम्मीदवार जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर, दोनों के लिए क्वालिफाई हुए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर नक़ल रोकने के लिए मोबाइल jammers का भी use किया गया था। सभी परीक्षा केंद्रों पर हर शिफ़्ट में टोटल 3100 jammers का use किया गया था।
इस परीक्षा के लिए 19 Regional Coordinator, 200 City Coordinator , 600 Observers नियुक्त किए गए थे, ताकि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत समाधान किया जा सके और परीक्षा में कोई रुकावट ना आए।
NTA जल्द ही Qualified candidates का सर्टिफ़िकेट issue कर देगी। UGC NET परीक्षा की ताज़ा जानकारी पाने के लिए हमारे Newsletter को subscribe ज़रूर करें ताकि आपके ईमेल पर Latest Update मिल सके।
UGC पॉलिसी के अनुसार सभी candidates का Result Declare कर दिया गया है आप नीचे दी गयी लिंक से अपना Result चेक कर सकते हैं।
UGC NET Result कैसे चेक करें :
- एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं
- वेबसाइट के होमपेज यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 के लिंग पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएग।
- यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सब्मिट करें।
- जानकारी अपलोड होते है आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
UGC NET Result : Official Notification of UGC NET Result:
Official Link for Result : Click Here


I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .