Nepotism kya hai – नेपोटिस्म क्या है?|Nepotism Meaning in Hindi

Nepotism hota kya hai , What is Nepotism in Hindi , Nepotism kya hai , Nepotism Bollywood , Nepotism Meaning in Bollywood

आपलोगो को अक्सर ये सुनने को मिलती हैं Nepotism , आखिरकार ये होता क्या है , आइए जानते हैं ।

Nepotism kya Hai

Nepotism kya Hai

आज के समय में Nepotism शब्द बहुत प्रसिद्ध हो गया है, मेरा यकीन मानो तो हम में से बहुत सारे लोगो को इसका सही मतलब पता नहीं है, इसलिए लोग Nepotism kya hai – नेपोटिस्म क्या है?|Nepotism Meaning in Hindi गूगल पर सर्च कर रहे हैं , तो आइए मैं आपको साधारण भाषा में Nepotism ka MATLAB समझाता हूं, कि आखिरकार ये Nepotism hota kya hai तो आइए जानते हैं :-

नेपोतिज्म की परिभाषा

नेपोतिज्म का मतलब है भाई – भतीजावाद मतलब अगर सीधे शब्दों में कहें तो ” परिवारवाद” होता है । इसका ये मतलब हुआ कि Nepotism उस हालात को कहते हैं , जब किसी भी क्षेत्र में अपने परिवार को ज्यादा तरजीह देकर एक्टिंग , नौकरी या कोई दूसरा पेशे में फायदा दिया जाता है । जिसमे योग्यता से ज्यादा रिश्ते को आधार मान लिया जाता है । इसे ही Nepotism कहते हैं ।

Nepotism Meaning in Hindi

परिवारवाद

भाई-भतीजावाद

Nepotism Hindi Meaning Kya Hai – नेपोतिज्म का मतलब हिंदी में

हमारे देश भारत में नेपोतिज्म (Nepotism ) का मुद्दा अक्सर उठाया जाता है । हर क्षेत्र में चाहे फिल्म इंडस्ट्री, नौकरी , पॉलिटिक्स खेल और बिज़नस में नेपोतिज्म सालों से चलता आ रहा है । परिवारवाद का नाम इसलिए यहाँ काफी आम बात हो गई है , इसे ही Nepotism कहते हैं ।

Nepotism Bollywood

Nepotism Bollywood का मतलब है , Bollywood industries में आम लोगों मतलब कि आम एक्टर मतलब सीधे शब्दों में कहें तो ,

वे एक्टर या एक्ट्रेस जिनका फिल्मी दुनिया में कोई बैकग्राउंड नहीं है , उन्हें फिल्मी दुनिया के लोग आगे नहीं बढ़ने देते हैं , वे लोग हमेशा अपने परिवार के लोगों को ही आगे बढ़ते देखना चाहते हैं , और अगर कोई बाहर के लोग अपनी मेहनत की बदौलत भी आगे बढ़ते हैं, तो वे लोग उनका टांग खिचते है । इसे ही Bollywood nepotism कहते हैं । ऐसा अक्सर हर क्षेत्र में देखने को मिलता है ।

Nepotism meaning in English

The act of using your power to get good jobs or unfair advantages to your own family members and ingnore other outer tilented , laborious People.

Nepotism meaning in punjabi

ਕੁਨਬਾਪਰਵਰੀ

Nepotism meaning in Marathi

नातलगांना (नोकर्‍या इ. देउन) दाखवलेली वशिलेबाजी

Nepotism meaning in Tamil

தகுதியாலன்றி, சொந்த பந்தங்கள் காரங்களுக்காக உயர் பதவிகள் கொடுத்தல்

Nepotism meaning in telugu

పెవేటైజేషన

Nepotism Examples in india

Nepotism का example नीचे दिए गए हैं , हर क्षेत्र में आपको nepotism देखने को मिल जाता है , नीचे कुछ उदाहरण से समझाया गया है :-

Meaning of Nepotism in Hindi

nepotism का मतलब “परिवारवाद ” होता है , आज के समय में हर क्षेत्र में परिवारवाद बढ़ता ही जा रहा है , आए दिन हमें ये खबर मिलते ही रहतीं हैं कि , उनके साथ ये हुआ , इनके साथ वो हुआ , मतलब ये है कि , हर क्षेत्र में लोग अपना दबदबा ही बनाए रखना चाहते हैं , उनका मुख्य लक्ष्य ये होता है कि उस क्षेत्र में उनके बच्चे उनके रिश्तेदारों ही आगे बढ़े , वे लोग हमेशा बाहर से आए मेहनती लोगों का विरोध करते , उनके कामों में तरह-तरह के बांधा डालते , ताकि वो उन इंडस्ट्रीज , या पेशा छोड़ कर भाग जाएं , ताकि उनके बच्चे को मोका मिले चाहे , उन्हें कुछ आता हो या नहीं ।

Nepotism in Bollywood

Bollywood में Nepotism का मामला हमेशा ही सामने आता है , लेकिन हमलोग इसे इग्नोर कर देते हैं , अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में बाहर के आए लोग जिनकी कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होते , उन्हें ये फिलमी दुनिया के लोग आगे बढ़ने नहीं देना चाहते । समय समय पर बहुत सारे बाहर से आए अपने हुनर और मेहनत के दम पर आए , एक्टर – एक्ट्रेस ये बोलते रहते हैं कि उनके साथ ये बालिवुड के लोग गलत वेवहार करते हैं , उनका विरोध करते हैं , उनके कामों में बांधा डालते हैं ।

इन सब कारणों से वे परेशान हो जाते हैं , और आखिरकार गलत कदम उठा लेते हैं । तो दोस्तो आज हमारा भी फर्ज बनता है कि ऐसे लोगों की मदद करे , और जो लोग ऐसे गलत काम करते उनका विरोध करे ।

Releated Questions :- Nepotism in Bollywood , नेपोटिस्म क्या है , Nepotism Meaning in Hindi , Nepotism Hindi Meaning Kya Hai , नेपोतिज्म का मतलब हिंदी में

Conclusion :- इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Nepotism के बारे में समझाने का प्रयास किया है । अगर आपको अच्छी लगे , तो इसे अपने दोस्तों के साथ Whatsapp , Facebook , telegram पर जरूर शेयर करें – धन्यवाद – कैरियर जानकारी

AMAN RAHUL career JANKARI CEO & Founder

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .

We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .

Leave a Reply