NEET PG 2021 Postponed – NEET PG 2021 Exam Postponed | नीट पीजी एग्जाम 2021 स्थगित

NEET PG 2021 Postponed , NEET PG 2021 Exam Postponed , NEET PG Exam Postponed , Neet Pg Exam Updates

NEET PG 2021 Postponed

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीट पीजी एग्जाम 2021 को स्थगित कर दिया गया है, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट ( Neet Pg Exam 2021) परीक्षा स्थगित करने की यह घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की है। परीक्षा की नई तिथियों की जानकारी के लिए बाद में सूचित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित और रद्द किया जा रहा है।

NEET PG 2021 Postponed

NEET PG 2021 Postponed : स्थगित हुई नीट 2021 परीक्षा, Dr. Harsh Vardhan ने ट्वीट कर दी जानकारी

Neet Pg Exam 2021 Updates

नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021 Postponed) परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है , डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी साझा की है । देश में कोरोना संक्रमण (Corona virus ) की स्थिति को देखते हुए नई तारीख की घोषणा की जाएगी ।

NEET PG 2021 परीक्षा के लिए कुल 1,74,886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है । इनमें से 24,360 उम्मीदवारों ने डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (Doctor Of Medicine) के लिए और 12,690 ने मास्टर ऑफ सर्जरी (Master Of Surgery) के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है , तथा 922 सीटें पीजी डिप्लोमा (PG Diploma) के लिए रजिस्टर्ड हैं ।

नीट पीजी परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स ने देश में Covid-19 का हवाला देते हुए परीक्षाओं को स्थगित NEET PG 2021 Postponed करने की मांग की थी । इसके लिए सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter Trend) पर हाल में ही कुछ दिनों से लगातार #postponeneetpg अभियान चलाया जा रहा था । NTE ने 14 अप्रैल को NEET PG एडमिट कार्ड (NEET PG 2021 Admit Card) जारी कर दिया था ।

नीट पीजी 2021 परीक्षा – Neet Pg Exam 2021 Updates

Neet Pg Exam 2021 Prospond आपको बता दें कि यह परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी थी लेकिन यह परीक्षा आगामी आदेश आने तक स्थगित कर दी गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने स्थगन को लेकर एक ट्वीट भी किया है। यह परीक्षा देश के 162 शहरों में आयोजित की जानी थी। जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि , नीट पीजी परीक्षा के जरिए मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है।

नीट पीजी 2021 के लिए कुल सीटों की संख्या 

  • मास्टर ऑफ सर्जरी : -10821 सीट 
  • डॉक्टर ऑफ मेडिसिन : – 19953 सीट 
  • पीजी डिप्लोमा सीट : – 1979 
  • सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी : – 6102 सीट
AMAN RAHUL career JANKARI CEO & Founder

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .

We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .

Leave a Reply