क्या आपको लगता है कि NEET और JEE Main की परीक्षाएं स्थगित होंगी । JEE Main की परीक्षा जुलाई में और NEET की परीक्षा 01 अगस्त को होनी है , ऐसे में NEET और JEE Main के स्थगित करने के लिए ट्विटर पर अभियान चलाया जा रहा है #PostponeNEETand JEE के नाम से, विधार्थी भी अपने ट्वीट में HMRD मंत्रालय और PMO को टैग कर रहे है । ऐसे में क्या लगता है कि एग्जाम स्थगित हो सकता है ।

NEET और JEE Main परीक्षाओं की जानकारी
NEET और JEE Mains परीक्षा 2021 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से दिया गया है:-
विभाग का नाम | मानव संसाधन विकास (HMRD) |
प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाएगा | National Testing Agency (NTA) |
परीक्षा का नाम | NEET और JEE Main |
JEE Main परीक्षा तिथि | जुलाई / अगस्त (संभावित) |
NEET परीक्षा की तिथि | 01 अगस्त 2021 (संभावित) |
JEE Main परीक्षा अधिकारिक वेबसाइट | https://jeemain.nta.nic.in/webinfo/public/home.aspx |
NEET परीक्षा अधिकारिक वेबसाइट | https://ntaneet.nic.in/ntaneet/welcome.aspx |
Neet jee exam updates
आप सभी के मन में यह अक्सर प्रश्न आता है कि , NEET और JEE Main की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर आयोजित होंगी या फिर स्थगित होंगी | दोनों परीक्षाओं की तैयारी में देशभर से लाखों परीक्षार्थी जुड़े हुए है । National Testing Agency (NTA) की और से अभी तक इन एग्जाम के बारे में कोई सूचना जारी नहीं होने से छात्रों में असमंजस की स्थिति बरकरार है |
कुछ दिन पहले मानव संसाधन विकास (HMRD) ने NEET और JEE Mains की दोनों परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी थी | लेकिन अब छात्रों ने भी टवीटर पर दोनों परीक्षाएं स्थगित करने के लिए #PostponeNEETandJEE के नाम अभियान चला रहे है , जिसमे उन्होंने HMRD और PMO को भी टैग कर रखा है ।
अब कुछ ही दिन में इन एग्जाम पर कोई Decession आ सकता है । शिक्षा मंत्री जल्द ही इन पर ऐलान कर सकते हैं ।

Hello everyone, I am B.Tech Graduate with an optimistic approach towards life. I believe in Smart Work rather than Hard work. I prefer writing Blogs as i love to share knowledge with everyone at this platform CAREER JANKARI . Thanks You for visiting my Blog….