Mohammad Ruman Ashraf Bihar Topper Biography in Hindi | मोहम्मद रूमान अशरफ बिहार बोर्ड दसवीं टॉपर

Mohammad Ruman Ashraf Bihar Topper Biography in Hindi : मैट्रिक परीक्षा में मोहम्मद रूमान अशरफ ने पहला स्थान प्राप्त किया। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिया हैं , इस साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में एमडी रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है। रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया। वह इस्मानिया हाई स्कूल, शेखपुरा के छात्र हैं। अशरफ ने टॉप किया है। वह भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इसके लिए वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा क्रैक करने का जज्बा रखते हैं।

Mohammad Ruman Ashraf Bihar Topper Biography in Hindi

Mohammad Ruman Ashraf Bihar Topper Biography

Name Mohammad Ruman Ashraf
Age14
School Islamia High school, Sheikhpura
Known ForBihar Board 10th Topper 2023
Marks489

Mohammad Ruman Ashraf Bihar Topper Biography in Hindi

मोहम्मद रूमान अशरफ ने 489 अंकों के साथ बिहार बोर्ड दसवीं एग्जाम 2023 में पहला स्थान प्राप्त किया है।  रुमान शेखपुरा शेखपुरा के रहने वाले हैं। इन्होंने इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र हैं। मैट्रिक परीक्षा में मोहम्मद रूमान अशरफ ने पहला स्थान प्राप्त किया। रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया। वह इस्मानिया हाई स्कूल, शेखपुरा के छात्र हैं। रुमान बताते हैं कि पढ़ाई में सेल्फ स्टडी बहुत बड़ा हथियार है और हमने यही हथियार अपनाकर यह सफलता पाई। परीक्षा की तैयारी में कुछ विषयों की ट्यूशन भी ली लेकिन अधिक समय घर पर रहकर सेल्फ स्टडी में दिया। अशरफ ने टॉप किया है। वह भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इसके लिए वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा क्रैक करने का जज्बा रखते हैं।

रुमान बताते हैं कि पढ़ाई में सेल्फ स्टडी बहुत बड़ा हथियार है और हमने यही हथियार अपनाकर यह सफलता पाई। परीक्षा की तैयारी में कुछ विषयों की ट्यूशन भी ली, लेकिन अधिक समय घर पर रहकर सेल्फ स्टडी में दिया। सेल्फ स्टडी के लिए किताबों के साथ-साथ मोबाइल का भी सहारा लिया। रुमान का पसंदीदा विषय समाजशास्त्र है। परीक्षा की तैयारी में स्कूल टीचर के साथ-साथ घर में माता-पिता का भी सहयोग मिला। रुमान के पिता नजीबुर रहमान शेखपुरा शहरी क्षेत्र के अहियापुर स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। रुमान का मूल घर जिला के चेवाड़ा थाना के चकंदरा गांव हैं।

Mohammad Ruman Ashraf Education

मोहम्मद रूमान अशरफ इस्मानिया हाई स्कूल, शेखपुरा के छात्र हैं। अशरफ ने बिहार टॉप किया है। रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया।

मोहम्मद रूमान अशरफ का सपना

रूमान कहते हैं कि परीक्षा की तैयारी के लिए रोज घर में 5 से 6 घंटे सेल्फ स्टडी की, जो स्वयं से समझ में नहीं आता, उसके लिए इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते। रुमान ने दूसरे विद्यार्थियों को भी सफलता के लिए मन से पढ़ाई करने की सलाह दी है। सेना में जाने की इच्छा को लेकर कहते हैं कि कुछ बनकर देश सेवा करना ही उनका सबसे बड़ा सपना है। देश सेवा के लिए सेना से बढ़कर कोई क्षेत्र नहीं हो सकता है। 

As you know blogging is one of the top most sought after skills in 2021 to make money online.  हिंदी में ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आइये | हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । ♥️ Career JANKARI आपका स्वागत करता है। धन्यवाद !!!

Leave a Reply