MCA Kya Hai , MCA Course Kya Hai , mca course details in Hindi , MCA kya hota hai , Mca full form , mca in Hindi , mca course jobs , mca scope , mca salary
Table of Contents
MCA Kya Hai
अगर आप भी कंप्यूटर शिक्षा में उच्च डिग्री लेना चाहते हैं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे है। जो अगर आप कंप्यूटर फिल्ड से उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते है , तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट कोर्सो में से एक है। आज हम बात करने वाले है, MCA Course के बारे में। इस आर्टिकल में आपको MCA kya hota hai, MCA kaise kare , mca course details , mca course duration , mca course fees , MCA Course details in Hindi । इत्यादि एमसीए से संबंधित बहुत से प्रश्न आपके मन में अक्सर आता है , आज इन सभी प्रश्नों से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार रूप से दिया गया है , Mca course से संबंधित । तो पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े :-
Mca Course Details

Mca Course Full Details
Course Info | MCA |
Duration | 3 Year |
Eligibility Criteria | Graduation or BCA Complete |
Degree Details | Masterate Degree |
MCA kya hota hai
MCA एक पोस्ट ग्रेजुएट ( Post Graduate ) लेवल कि डिग्री है , MCA का पूरा नाम या फुल फॉर्म ” मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन ” ( Master of Computer Application )
होता है। यह 3 year का कोर्स होता है। इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते है। यह कोर्स भारत के किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं , बस इसके लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक होता है , Masterate course करने के लिए , Master degree करने से पहले graduation complete होना चाहिए ।
MCA Full Form
MCA का प फुल फॉर्म ” मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन ” ( Master of Computer Application ) होता है।
एमसीए (mca) कोर्स की योग्यता :- Mca course Eligibility
एमसीए कोर्स ( MCA Course ) के लिए निम्न योग्यता जरूरी है, जैसे कि आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिए हो वह भी BCA और BSc ( IT ) से । या फिर आपका कोई ऐसा कोर्स करना होता है, जो कंप्यूटर से रिलेटेड डिग्री देता है । कुछ कॉलेज में छूट भी होती है । जब आप 12वीं class में मैथ(math) और कंप्यूटर के साथ पढ़ाई करते हैं , और आपने ग्रेजुएशन किया हो आपको ग्रेजुएशन में कम से कम से 50% मार्क्स होना चाहिए । इसके बाद ही आप mca course करने के लिए Eligible हो सकते हैं ।
Mca course Eligibility Criteria
- बीसीए (BCA) बैचलर डिग्री इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या B.Sc./ B.Com./ B.A कोर्स मैथेमेटिक्स के साथ पास किया हो ,
- या फिर 10+2 में मैथेमेटिक्स पढ़ा है , इसके साथ ही जिन भी स्टूडेंट्स ने एग्जामिनेशन में कम से कम 5० % नंबर लाए हो , वे MCA कोर्स में एडमिशन लेने के योग्य होते हैं ।
DCA क्या है – DCA Ka Full Form क्या है – What is DCA in Hindi
MCA में कितने समय का होता है? ( MCA Course Duration )
MCA मास्टर डिग्री कोर्स है , जो पूरे 3 साल का होता है , MCA में 6 सेमेस्टर होते हैं । इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन बाद कर सकते हैं । लेकिन अगर आप BCA (Bachelor of Computer Application) कोर्स करके MCA कोर्स को करते हैं , तो आपके लिए यह कोर्स केवल 2 साल का होगा इसमें सिर्फ 4 सेमेस्टर होते हैं ।
एमसीए (mca) कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस ( MCA Admission Process )
एमसीए(MCA) कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ती है , जिसमें आप अच्छे मार्क्स लाकर अच्छे MCA College में एडमिशन ले सकते हो। MCA ke entrance exam में mathematic , computer awareness , Analytics , logical reasoning , English आदि मैं प्रश्न पूछे जाते हैं । इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको अपनी मैरिट के आधार पर आपको एंट्री मिलता है । इस एग्जाम में आए रैंकिंग के आधार पर ही आपका एडमिशन होता है । जितना अच्छे मार्क्स आएंगे , उतने अच्छे कॉलेज ले सकते हो आप ।
BCA course सैलरी, स्कोप details in hindi – पूरी जानकारी hindi में
MCA Courses
MCA के अंतर्गत आप विभिन्न कोर्स कर सकते हैं , जैसे कि नीचे दिए गए हैं :- mca course details :-
- Application Software
- Management Information System
- System Management
- System Development
- Software Development
- Networking
- System Engineering
- Hardware Technology
- Internet
MCA मैं क्या क्या सिखाया जाता है?
MCA कंप्यूटर से संबंधित मास्टर डिग्री है , अतः इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से संबंधित विषयों में के बारे में पढ़ाया जाता है जैसा कि नीचे दिए गए हैं :-
1st year –
- MCA मैं आपको पहले वर्ष कंप्यूटर से संबंधित बेसिक जानकारी बताई जाती है , जैसे कि
- Computer Organization
- Computer and ‘C’ programming
- UNIX and shell programming
- Mathematical Foundation of computer science
- Object-oriented
- The system in C++ etc
2nd year-
MCA 2 nd year मे निम्न पढ़ाएं जाते हैं :-
- Computer network
- System programming
- Database management system
- Operating System
- Computer graphics and animation
- The foundation of e-Commerce etc
3rd year-
MCA 3rd year मे निम्न पढ़ाएं जाते हैं :-
- Web Technology
- EPR system
- Management information system
- Specialization subject etc.
BCA course सैलरी, स्कोप details in hindi – पूरी जानकारी hindi में
Top MCA College in India
Mca course college list :-
- Indian Institute of Technology Roorkee( IIT Roorkee)
- National Institute of Technology (NIT) Trichy
- Bhu University , Varanasi
- Vellore Institute of Technology (VIT) Vellore
- Narsee Monjee Institute of Management Studies (NMIMS) Mumbai, Maharashtra
- Jamia Millia Islamia , New Delhi
- Veer Mata Jijabai Technology Institute (VJIT) Mumbai, Maharashtra
- Nit Patna
- National Institute of Technology (NIT) Suratkhal
- Birla Institute of Technology Mesra (Ranchi, Jharkhand)
MCA फीस कितनी होती है ? ( MCA Course fees )
MCA Course 3 वर्ष का कोर्स है , इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं । कुछ कॉलेज MCA मे सेमेस्टर फीस लेते हैं , तो कुछ कॉलेज प्रतिवर्ष फीस लेते है।
- अगर MCA की फीस गवर्नमेंट कॉलेज में 30,000 – 50,000 रुपए प्रतिवर्ष में MCA करा देते हैं ।
- कुछ बड़े कॉलेज 60,000 – 90,000 रुपए प्रति वर्ष लेते हैं ।
- कुछ femous बड़े और नामी कॉलेज 90,000 – 1,50,000 रुपए प्रति वर्ष या अधिक में MCA कराते हैं ।
BCA course सैलरी, स्कोप details in hindi – पूरी जानकारी hindi में
MCA Job Profile
एमसीए करने के बाद आप नीचे दिए गए निम्न जॉब कर सकते है। जैसे कि नीचे दिए गए हैं mca job profile :-
- App Developer
- Ethical hacker
- Hardware Engineer
- Business Analyst
- Social Media Handler
- Web Designer
- Database Engineer
- Technical Writer
- Trouble shoot
- Web Developer
Mca Course Salary
- आईटी असिस्टेंट :- 10,000 – 20,000 रुपये
- ऐप डेवलपर :- 20,000 – 35,000 रुपये
- हार्डवेयर इंजीनियर :- 15,000 रुपये- 25,000 रुपये
- वेब डिजाइनर और डेवलपर :- 25, 000 -55,000 रुपये
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर/ डेवलपर :- 21,000 – 47,500 रुपये
BCA course सैलरी, स्कोप details in hindi – पूरी जानकारी hindi में
एमसीए ग्रेजुएट्स की एवरेज सैलरी – एक्सपीरियंस वाइज
एमसीए डिग्री होल्डर्स / एक्सपीरियंस वाइज के लिए एवरेज सैलरी पैकेज निमन है :- एमसीए ग्रेजुएट्स की एवरेज सैलरी भी उनके काम पर निर्भर करता है, नीचे दिए गए हैं :-
एक्सपीरियंस | सैलरी प्रति माह |
फ्रेशर के लिए | 15,000 – रु. 36,000 |
1 -3 वर्ष | 26,000 – रु. 44,000 |
5 वर्ष से ज्यादा अवधि | 40,000 – रु. 1,50,000 |
यूएसए में एमसीए ग्रेजुएट्स की एवरेज सैलरी | 1500 – $3500 |
Releated Questions :- mca course , mca college , mca admission , mca eligibility criteria
Conclusion :-
हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल पढ़कर आपको MCA kya hai , mca से संबंधित सारी confusion दूर हो गई होगी । और आशा करता हूं कि, आसानी से समझ में आ गया होगा। अगर आपको mca course से संबंधित कोई और समस्या है , तो आप Email करके या कमेंट में पूछ सकते है। धन्यवाद ।।।। Team Career JANKARI :- Career & Course info

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .