Holi Wishes in Hindi for Girlfriend – Happy Holi Wishes 2022 for Gf in Hindi

Holi Wishes in Hindi for Girlfriend : आप भी अगर अपनी गर्लफ्रेंड को होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं और होली की शुभकामनाएं विशेज 2022 के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो यहां पर आपको आपको अपनी गर्लफ्रेंड को होली की विश करने के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं संदेश मिलेगा | जो कि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं और उन को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं , तो आपको होली की शुभकामनाएं बताते हैं जो कि आप अपने गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी खुशी होगी | होली की शुभकामनाएं दी है Holi Wishes in Hindi to Girlfriend – Happy Holi for Gf in Hindi :-

Holi Wishes in Hindi for Girlfriend

Holi Wishes in Hindi for Girlfriend

देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं…!!!


सदा मीठी रहे तुम्हारी बोली
खुशियों से भरे तुम्हारी झोली,
मेरी तरफ से मुबारक हो
होली तुम्हें, हैप्पी होली।


हमेशा खुश रहो तुम, जीवन में
ना हो किसी बात का मलाल,
आ जाओ प्यारे प्यारे
लगाते हैं होली पर गुलाल।
happy holi my girlfriend!


न जाऊं मैं कहीं
चाहे जाना हो मुझे अबुधाबी,
देखता रहूं हर पल तुम्हें
और तुम्हारे गाल गुलाबी।
Wish you happy Holi Lovely GF.


धीरे-धीरे ही सही पर लिखी
जा रही है अपनी इश्क इश्क की डायरी,
रंगों के त्यौहार पर तुम्हें
मेरी तरफ से यह खास होली शायरी।
Happy Holi to You My Love!

Romantic Holi Shayari for Girlfriend in Hindi

मैं हूँ बड़ा खुशकिस्मत
तू बड़ी है मस्तमौली,
भरूं तुम्हारी खुशियों की झोली
खेलूं तेरे संग होली।


छोड़ दी हमने खेलना इश्क़ की होली
वरना हर चेहरे पर रंग होता हमारा,
हर दिन सिर्फ तुम्हारे लिए होगी होली
यह है हमेशा के लिए मेरा नारा।


तू है दुनिया की सबसे खूबसूरत नारी
होली पर हो तुम पर रंगों की पिचकारी,
बधाई हो तुम्हें रंगों के पर्व की
तुम हो सबसे प्यारी, सबसे न्यारी।
Happy Holi My Jaan


क्या जीना जब तुम न हो साथ,
आओ प्यार से करते है कुछ बात,
क्या है वक़्त है होली का और
हो जाये कुछ अलग मुलाक़ात।
Holi Mubarak Ho Meri Jaan!


हर पल खुश रहो तुम
हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी,
रंगो के पर्व की तरह
हर दिन रंगीन दुनिया पूरी।

Holi Quotes for Girlfriend in Hindi

Holi Quotes for Girlfriend in Hindi


तुम हो इतनी क्यूट
तुम्हें देख मैं हुआ म्यूट।
मेरी तरफ से तुम्हें दिल से
होली की बधाइयाँ।


सजी है जुल्फें
बज रही है पायल,
देख के रंग तेरा सुनहरा
दिल हुआ मेरा घायल।
Wish You Happy Holi My Love!

वो पानी की बौछार वो गुलाल की फुहारवो घरों से निकलना वो गलियों में घूमनावो दोस्तों की धूम वो गोविन्दाओं का हुजूमहो जाओ तैयार मचाने होली की धूम।होली की ढेरों शुभकामनाये।


पिचकारी की धार
रंग गुलाल की बौछार,
दोस्तों का है प्यार
मुबारक हो होली का त्यौहार।


ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है!

Happy Holi Wishes 2022 for Gf in Hindi

होली के रंग खूब बिखरेंगे
तुम्हारे संग हम भी भीगेंगे,
होली में इस बार अनेकों खुशियां होगी
क्योंकि मेरे पीया मेरे गले लगेंगे।
Wish You Happy Holi 2022


ऐसे मनाना होली का त्योहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, ये है मौका अपनों से गले मिलाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार..

Happy Holi Wishes in Hindi

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
एडवांस में मुबारक हो
आपको होली का त्यौहार।
Happy Holi my girlfriend, I Love You.


रंगो की बहार हो
आपस में ढेर सारा प्यार हो,
होली के दिन दिल
तुमसे मिलने को बेकरार हो।
होली मुबारक हो

Happy Holi 2022 Shayari for GF in Hindi

दिल से आ रही मेरे आवाज
चाँद निकला धरती पर आज,
प्रणाम है प्रिय तुम्हें, खेलते है
होली, जल्दी पूर्ण करो अपने काज।
Happy Holi My GF



आपके सारे दुख खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले आपको विश न कर दे
इसलिए सोचा आपको होली मुबारक बोल दूं।


चमक रही हो तुम
चेहरा मार रहा शाइन,
मन नहीं है होली खेलने का
अभी तो मनाया है वैलेंटाइन।

Holi Wishes for Love in Hindi


तुम्हारे संग होली क्या मनाऊं,
तुम तो हो मेरी दिवाली,
तभी कहूंगा तुम्हें हैप्पी होली
जब बनोगी मेरी घरवाली।
happy holi 2022 my love

As you know blogging is one of the top most sought after skills in 2021 to make money online.  हिंदी में ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आइये | हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । ♥️ Career JANKARI आपका स्वागत करता है। धन्यवाद !!!

Leave a Reply