गरिमा लोहिया यूपीएससी सेकंड टॉपर का जीवन परिचय | Garima Lohia Biography in Hindi

Garima Lohia Biography in Hindi : बिहार के बक्सर जिला की रहने वाली गरिमा लोहिया ने पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। गरिमा लोहिया ने बक्सर के वूड स्टॉक स्कूल से पढ़ाई की है। उनके पिता नारायण प्रसाद लोहिया का निधन चार साल पहले हो चुका है। पिता के जाने के बाद उनकी हिम्मत टूट चुकी थी। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और काफी मेहनत कर यह सफलता पाई। गरिमा ने बताया कि उन्होंने बक्सर में रह कर ही तैयारी की। इतनी अच्छी रैंक आएगी, इसकी उम्मीद नहीं थी। कोरोना के दौरान कोचिंग नहीं कर सकती थी। इसलिए ऑनलाइन कोर्सेस से ही तैयारी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने खासतौर पर अपनी मां को दिया। 

Garima Lohia Biography in Hindi

उन्होंने बताया, ‘मैंने सेल्फ स्टडी पर ही ज्यादा जोर दिया। सामान्य ज्ञान के लिए सोशल साइट्स की मदद ली। इस परीक्षा में तैयारी बहुत मुश्किल होती है। इसका मतलब यह नहीं होता कि हम निराश हो जाएं। आपको जो चीज खुशी देती हो, वह करें, परिवार के साथ रहें और मनोबल बढ़ाते रहें। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देना चाहती हूं। बिहार के बक्‍सर की रहने वाली गरिमा लोहिया ने देशभर में दूसरी रैंक हासिल की है । वहीं, गरिमा की सफलता की खबर फैलते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. देश में बक्सर का नाम रोशन करने वाली बेटी को जिले के लोग सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर बधाई दे रहे हैं , वहीं, घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।Garima Lohia Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार :-

Garima Lohia Biography

Name Garima Lohia
Age 26 Year
Education Graduate
Known For UPSC 2022 2nd Topper
Home Town Buxar , Bihar
Study Self Study

Garima Lohia Biography in Hindi

गरिमा लोहिया ने यूपीएससी 2022 में पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। गरिमा लोहिया ने बक्सर के वूड स्टॉक स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए बनारस और फिर दिल्ली चली गई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है इसके बाद वे बिहार वापस आकर सिर्फ स्टडी के द्वारा यह मुकाम हासिल की है। गरिमा ने बताया कि उन्होंने बक्सर में रह कर ही तैयारी की। इतनी अच्छी रैंक आएगी, इसकी उम्मीद नहीं थी। कोरोना के दौरान कोचिंग नहीं कर सकती थी। इसलिए ऑनलाइन कोर्सेस से ही तैयारी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने खासतौर पर अपनी मां को दिया। 

गरिमा लोहिया अपनी सेल्फी स्टडी के दम पर यह मुकाम हासिल किया उन्होंने घर पर रहकर यह दूसरी अटेंप्ट में यह मुकाम हासिल की है। उनका या दूसरा का टाइम था उन्होंने अपना सारा पढ़ाई घर पर रहकर ही ऑनलाइन किया है , उन्हें किसी भी कोचिंग ज्वाइन नहीं की थी । उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से ही पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां को दी है , उनकी मां ने उन्हें या मुकाम हासिल करने में काफी मदद की है। ‌

घर पर रहकर की तैयारी

गरिमा ने घर पर रहकर पढ़ाई करने की ठानी. उन्‍होंने कहा, ‘जरूरी नहीं कि तैयारी के लिए किसी बड़े शहर जाया जाए और महंगी कोचिंग की जाए. आपको जहां बैठना पढ़ना सुविधाजनक लगता है, वहीं बैठकर पढ़ाई करें. मैंने घर पर रहकर पढ़ने का फैसला इसलिए किया क्‍यों जब भी हम कभी डीमोटिवेटेड फील करते हैं, तब फैमिली का सपोर्ट बहुत काम आता है , उन्‍होंने किताबों से खुद पढ़कर और ऑनलाइन स्‍टडी मटीरियल की मदद से पढ़ाई की और कामयाबी हासिल की । दिल्ली से आने के बाद उन्होंने अपने घर पर रहकर ही सेल्फी स्टडी के माध्यम से या मुकाम हासिल की है ।

उन्होंने अपना अधिकतर पढ़ाई यूट्यूब के द्वारा किया है , उन्होंने किसी भी कोचिंग ज्वाइन नहीं की थी लिए ऑनलाइन ही स्टडी करके सेल्फ स्टडी के द्वारा या पूरे भारत में दूसरी रैंक हासिल किया है , उन्हें उम्मीद नहीं था कि उनका दूसरी जगह एक आएगा उन्होंने अपने मेहनत के बदौलत मुकाम हासिल की है। ‌

Garima Lohia Education

गरिमा ने बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा बक्सर के वुड स्टॉक स्कूल से हुई है । इसके बाद सनबीम भगवानपुर से 12वीं की और फिर किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से ग्रेजुएशन पूरी की , साथ ही बताया कि कोविड काल में वह बक्सर लौटीं और फिर 2021 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की , साथ ही बताया कि उनका लक्ष्य आईएएस बनना था । उन्होंने बताया, ‘मैंने सेल्फ स्टडी पर ही ज्यादा जोर दिया। सामान्य ज्ञान के लिए सोशल साइट्स की मदद ली। इस परीक्षा में तैयारी बहुत मुश्किल होती है। इसका मतलब यह नहीं होता कि हम निराश हो जाएं। आपको जो चीज खुशी देती हो, वह करें, परिवार के साथ रहें और मनोबल बढ़ाते रहें। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देना चाहती हूं।

ishita Kishore Biography in Hindi

सेल्फ स्टडी पर ही ज्यादा जोर दिया, GS के ऑनालइन मदद


गरिमा ने बताया कि उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय में कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया, इसी दौरान यूपीएससी की तैयारी शुरू की और उन्हें सफलता मिली। उनके परिवार में मां, भाई और एक बड़ी बहन है। उन्होंने बताया, ‘मैंने सेल्फ स्टडी पर ही ज्यादा जोर दिया। सामान्य ज्ञान के लिए सोशल साइट्स की मदद ली। इस परीक्षा में तैयारी बहुत मुश्किल होती है। इसका मतलब यह नहीं होता कि हम निराश हो जाएं। आपको जो चीज खुशी देती हो, वह करें, परिवार के साथ रहें और मनोबल बढ़ाते रहें। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देना चाहती हूं।’Garima Lohia Biography in Hindi

As you know blogging is one of the top most sought after skills in 2021 to make money online.  हिंदी में ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आइये | हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । ♥️ Career JANKARI आपका स्वागत करता है। धन्यवाद !!!

Leave a Reply