FrogWalk App Download – Download Frogwalk apk

FrogWalk App : फ्रोगवॉक बिहार के युवा इंजीनियर निर्मल देव के द्वारा बनाया गया है | इस ऐप की सहायता से रोजमर्रा के काम करने वाले कारीगर आसानी से अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं और लोग भी घर बैठे बैठे अपने घर के काम करने के लिए कारीगरों को आसानी से इस ऐप के माध्यम से ढूंढ सकते हैं | यह ऐप अभी बिहार के 3 जिले में ही काम कर रहा है मगर इनका मकसद है कि बहुत जल्द पूरे बिहार में इस ऐप को लांच किया जाएगा इस ऐप की सहायता से खासकर के छोटे कामगार को काफी सहायता मिलेगा , उन्हें ऐसे काम ढूंढने में परेशानी होती थी | अब इस ऐप के माध्यम से आसानी से अपने लिए काम ढूंढ रहे हैं | इस ऐप पर आप को नजदीकी हॉस्पिटल रेस्टोरेंट इत्यादि, कई सारे जरूरत के जगहों के बारे में भी जानकारी दी गई है |

FrogWalk App Download

यह ऐप काफी बेहतर साबित हो रहा है, कामगारों के लिए हम लोगों के लिए भी क्योंकि लोग अब घर बैठे बैठे अपने लिए काम करने वाले लोग को आसानी से ढूंढ रहे हैं , FrogWalk App की सहायता से , हम आपको बताते हैं इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से FrogWalk App Download :-

FrogWalk App

FrogWalk App

फ्रोगवॉक ऐप के जरिए लोग बड़ी आसानी से अपने घर की जरूरत के कामगारों को घर पर रहकर ही बुला सकते हैं। इसके अलावा इस एप में डॉक्टर, होटल, बैंक्वेट हॉल सहित कई अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की भी जानकारी दी गई है। FrogWalk App खासकर के छोटे कामगार जैसे प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, रिपेयर सर्विस, हलवाई आदि के लिए बनाया गया है, ऐसे लोगों को हमेशा काम नहीं मिलता है , वहीं आम लोगों को भी इन कामों के लिए भटकना पड़ता है। ऐसे में इस ऐप की मदद से लोगों को घर बैठे इन कामगारों की सारी जानकारी देने का एक बढ़िया माध्यम साबित हो रहा है। इस ऐप पर इन कामगार लोगों के संपर्क नंबर दिए गए हैं। लोग अब घर पर रहकर ही इन कामगारों को बुलाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

About FrogWalk Apk

फ्रोगवॉक एप के लिए निर्मल देव को राज्य सरकार से बिहार चेंज मेकर अवार्ड 2022 भी मिल चुका है, उन्होंने बताया कि इस एप से सिर्फ 3 जिलों में 1000 से ज्यादा कामगार जुड़े हैं। इस सफलता के बाद अब वे अपने इस एप को पूरे बिहार में फैलाना चाहते हैं। इससे लोगों को काफी आसानी होगी। FrogWalk App खासकर के छोटे कामगार जैसे प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, रिपेयर सर्विस, हलवाई आदि के लिए बनाया गया है, ऐसे लोगों को हमेशा काम नहीं मिलता है , वहीं आम लोगों को भी इन कामों के लिए भटकना पड़ता है। ऐसे में इस ऐप की मदद से लोगों को घर बैठे इन कामगारों की सारी जानकारी देने का एक बढ़िया मध्यम साबित हो रहा है।

Download Frogwalk apk

  • Uses : For Everyone
  • Publish Date : March 2020
  • Update Date :March 6, 2022
  • File Size :3.7M
  • Version :4.0.3
  • Installs :1,000+
  • Op.System :4.0.3 and
  • Download : Free
  • Available : Google Play Store & App Store

FrogWalk App Kya Hai

फ्रोगवॉक ऐप के जरिए लोग बड़ी आसानी से अपने घर की जरूरत के कामगारों को घर पर रहकर ही बुला सकते हैं। इसके अलावा इस एप में डॉक्टर, होटल, बैंक्वेट हॉल सहित कई अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की भी जानकारी दी गई है। FrogWalk App खासकर के छोटे कामगार जैसे प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, रिपेयर सर्विस, हलवाई आदि के लिए बनाया गया है, ऐसे लोगों को हमेशा काम नहीं मिलता है , वहीं आम लोगों को भी इन कामों के लिए भटकना पड़ता है। ऐसे में इस ऐप की मदद से लोगों को घर बैठे इन कामगारों की सारी जानकारी देने का एक बढ़िया माध्यम साबित हो रहा है। इस ऐप पर इन कामगार लोगों के संपर्क नंबर दिए गए हैं। लोग अब घर पर रहकर ही इन कामगारों को बुलाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

FrogWalk App Download

FrogWalk App install
  • Uses : For Everyone
  • Publish Date : March 2020
  • Update Date :March 6, 2022
  • File Size :3.7M
  • Version :4.0.3
  • Installs :1,000+
  • Op.System :4.0.3 and
  • Download : Free
  • Pysical Address :jay prakash nagar,ward no-17,khagaria(851204),bihar,india

FrogWalk App के फायदे

  • फ्रोगवॉक ऐप के जरिए लोग बड़ी आसानी से अपने घर की जरूरत के कामगारों को घर पर रहकर ही बुला सकते हैं।
  • इसके अलावा इस एप में डॉक्टर, होटल, बैंक्वेट हॉल सहित कई अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की भी जानकारी दी गई है।
  • FrogWalk App खासकर के छोटे कामगार जैसे प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, रिपेयर सर्विस, हलवाई आदि के लिए बनाया गया है, ऐसे लोगों को हमेशा काम नहीं मिलता है |
  • इस ऐप की मदद से लोगों को घर बैठे इन कामगारों की सारी जानकारी देने का एक बढ़िया माध्यम साबित हो रहा है। इस ऐप पर इन कामगार लोगों के संपर्क नंबर दिए गए हैं।

Nirmal Dev FrogWalk app Biography

FrogWalk App Download कैसे करें?

FrogWalk App Download करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर , इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं | इस ऐप को डाउनलोड करने की तरीका नीचे बताया गया है, आप नीचे दिए गए इस सटेपस को फॉलो करके इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ” FrogWalk App ” को सर्च करें |
  • इसके बाद ही आया है पर आपको वहां पर दिखाई देगा, वहां से आपको डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है |
  • डाउनलोड हो जाने के बाद ही सब को आप को इंस्टॉल करना होता है, इंस्टॉल करने के बाद आपको इस ऐप को ओपन करना होता है |
  • ओपन करने के बाद आपको यहां पर सारी जानकारी मिल जाती है, यहां पर आपको अपना आईडी भी बनाना पड़ता है |
  • आप अपना मोबाइल नंबर देकर अपना आईडी बना सकते हैं, फिर आप यहां से आसानी से जॉब पा सकते हैं |

FrogWalk App के मालिक कौन हैं – FrogWalk App Founder

फ्रोगवॉक ( FrogWalk) App बिहार के युवा इंजीनियर निर्मल देव ( Nirmal Dev ) के द्वारा 2020 में बनाया गया है | वे बिहार राज्य के खगरिया जिले के जयप्रकाश नगर मोहल्ले के रहने वाले हैं | उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन में बीटेक किया है। वो अब मोबाइल एप के जरिए लोगों को रोजगार दे रहे हैं। FrogWalk App खासकर के छोटे कामगार जैसे प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, रिपेयर सर्विस, हलवाई आदि के लिए बनाया गया है |फ्रोगवॉक एप से अभी खगड़िया, बेगूसराय और मुंगेर जिले के करीब एक हजार कामगार जुड़े हुए हैं। उन्हें जॉब भी मिल रही है।

Dk Singh

Hello everyone, I am B.Tech Graduate with an optimistic approach towards life. I believe in Smart Work rather than Hard work. I prefer writing Blogs as i love to share knowledge with everyone at this platform CAREER JANKARI . Thanks You for visiting my Blog….

Leave a Reply