Happy Father’s Day WhatsApp Messages
20 जून को फादर्स डे आने वाला है और इस मौके पर अपने पिता को बधाई देने के लिए आप यहां दिए बधाई संदेशों का इस्तेमाल करके अपने पिता जी को Father’s Day wish कर सकते हैं। फादर्स डे 2021 का मौका 20 जून को आने वाला है । इस दौरान हर बच्चा पिता को विश मैसेज यानी कि आप बधाई संदेश (Father’s Day Badhai Sandesh) देने के लिए शानदार बधाई मैसेज की तलाश में रहता है। कई बार कुछ दिन पहले भी चीजें प्लान की जा सकती हैं, कि कैसे और कब पिता को मैसेज भेजकर बधाई दें ।

Father’s day wishes in hindi
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आंखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।
Happy Father’s Day 2021
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है .
Happy Father’s Day 2021
सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैं। I
Happy Father’s Day 2021!! Love You Papa
हैं समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Happy Father’s Day 2021 Papa
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं
Wish You Happy Father’s Day 2021
बच्चों के लिए फादर्स डे मैसेज (Happy Father’s Day Messages 2021 for Son and Children)
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
Happy Father’s Day 2021
पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो
कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
Happy Father’s Day
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
Love you papaHappy father’s Day 2021
प्यारे पापा सच्चे पापा बच्चों के संग बच्चे पापा
करते हैं पूरी हर इच्छा मेरे सबसे अच्छे पापा
हैप्पी फादर्स डे 2021
बेटियों के लिए फादर्स डे मैसेज (Happy Father’s Day Messages 2021 for Daughter)
मुझे पता है कि मैं चाहे आपको तोहफा दूं,
फूल दूं या चॉकलेट दूं,
लेकिन आपको जो चीज सबसे ज्यादा खुशी देती हैं वो है मेरे चेहरे की मुस्कान
और इसलिए मैं जब भी आपको देखती हूं, हमेशा खुश हो जाती हूं।
आई लव यू डैडी
पापा मेरे अच्छे और बुरे समय में हमेशा मेरा साथ देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया, मुझे नहीं पता कि आप बिना कहे कैसे मेरी हर जरूरत को समझ जाते हैं। आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं। हैप्पी फादर्स डे पापा।

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .