Table of Contents
ESIC Recruitment 2021
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ईएसआईसी ) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर ( Insurance Medical Officer Recruitment ) के पदों पर 1120 वैकेंसी निकाली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2021 से शुरू होगा, तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 तक है। इच्छुक व योगय उम्मीदवार esic.nic.in पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अतिम तिथि से पहले । अधिक जानकारी के लिए आप esic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं |
Insurance Medical Officer Recruitment 2021
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees’ State Insurance Corporation) ने 15 दिसंबर 2021 को ESIC की official website पर बीमा चिकित्सा अधिकारी (Insurance Medical Officer) के लिए ESIC भर्ती 2021 जारी की है। Insurance Medical Officer Recruitment के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आज के इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें |

Important Date for ESIC Delhi Recruitment 2021-22
- Opening Date for Submission of Application :- 31 December 2021
- Last Date for Submission of Application :- 31 January 2022
ESIC Recruitment 2021 vacancy Details
- रिक्त पदों में 459 पद अनारक्षित
- एससी के 158 पद एससी
- 88 पद एसटी
- 303 ओबीसी
- 112 ईडब्ल्यूएस
ESIC Recruitment 2021 Eligibility Criteria
योग्यता
- एमबीबीएस की डिग्री। एवं रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी हो चुकी हो। अगर इंटर्नशिप पूरा नहीं हुई है तो अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ सकता है, लेकिन नियुक्ति से पहले उसे इंटर्नशिप पूरी करनी होगी।
अधिकतम आयु सीमा –
- 35 वर्ष। आयु की गणना 31 जनवरी 2022 से की जाएगी।
- सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी |
चयन
- लिखित परीक्षा (200 अंक) और इंटरव्यू (50 अंक) के आधार पर |
आवेदन फीस ( Application Fees) –
- एससी, एसटी व दिव्यांग – 250 रुपये |
- अन्य सभी वर्ग – 500 रुपये।
Salary ( वेतनमान ) –
लेवल-10 पे मैट्रिक्स ( 56,100 से 1,77,500 रुपये) 7वां वेतनमान । एवं डीए, एनपीए एचआरए, टीए जैसे भत्ते।
ESIC Delhi Job 2021
इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर पद पर निकली 1120 से ज्यादा वैकेंसी, सैलरी 1.77 लाख रुपये तक |
ESIC Insurance Medical officer Recruitment 2021 Apply online
ESIC Insurance Medical officer Recruitment 2021 Apply online करने के लिए उम्मीदवार अतिम तिथि से पहले esic.nic.in पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अतिम तिथि से पहले । अधिक जानकारी के लिए आप esic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं |

Hello everyone, I am B.Tech Graduate with an optimistic approach towards life. I believe in Smart Work rather than Hard work. I prefer writing Blogs as i love to share knowledge with everyone at this platform CAREER JANKARI . Thanks You for visiting my Blog….