
CTET exam Result : सीबीएसई / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
सीबीएसई ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2019 को किया गया था।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के मुताबिक सीटेट 2019 परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा
आयोजित होने के 6 हफ्तों के भीतर जारी किया जाना था, लेकिन इसे तय समय से पहले ही जारी कर दिया गया है।
CTET exam Result :
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार करती है। सफल आवेदकों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसकी अवधि अगले सात सालों तक मान्य होती है।
इस सर्टिफिकेट को ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदक अपने अंकों में इजाफे के लिए दोबारा इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।
CTET exam Result :
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी (पेपर 1 – 16,46,620 और पेपर 2 -11,85,500) 8 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे।
कुल उम्मीदवारों में 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा देने वाले 24,05,145 अभ्यर्थियों में से 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .