cbse 2019 results

cbse 2019 results :-

CBSE 12 th board 2019 की results घोषित हो चुका है ,-

दो टॉपर लड़कियां –
करिश्मा अरोड़ा (499 अंक )
हंसिका शुक्ला (499 अंक )
दो टॉपर लड़कियों में से एक हैं। हंसिका डीपीएस गाजियाबाद में पढ़ती हैं।
हंसिका के 500 में से 499 अंक आए हैं। उनका अकेला एक नंबर इंग्लिश में कटा है।
हंसिका ने बताया कि उन्होंने काफी मेहनत की थी, लेकिन टॉप करने के बारे में नहीं सोचा था।
हंसिका IAS बनकर उन बच्चों को सफल बनाना चाहती हैं जो पैसे की कमी मेंं नहीं पढ़ पाते।

ये दोनों Social media whatsapp Facebook पर अब तक account नहीं बनायी ! Social media से अपने आप को दुर रखी !

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा गुरुवार को जारी 12वीं के नतीजों में दो लड़कियों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इसमें डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर के एस. डी. पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा शामिल हैं। दोनों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। हंसिका के नंबर्स की बात करें तो उनका एक नंबर सिर्फ अंग्रेजी में कटा है। बाकी राजनीतिक विज्ञान, हिस्ट्री, मनोविज्ञान और म्यूजिक में उनके पूरे 100-100 नंबर हैं।
दूसरे पायदान पर भी 3 लड़कियां संयुक्त रूप से हैं। ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और जींद (हरियाणा) की भव्या 498 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर रहीं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 18 स्टूडेंट हैं, जिनमें से 11 लड़कियां हैं।

Results देखने के लिए जाएं :-

1: CBSE की आफिसियल वेवसाइट पर जाए – cbse.nic.in, cbseresults.nic.in
2: Click on the download result लिंक
3: Enter registration number, रोल नंबर
4: appear results

AMAN RAHUL career JANKARI CEO & Founder

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .

We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .

Leave a Reply