बीएसटीसी (BSTC) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी – BSTC course Kya Hai | BSTC course Kaise Kare

BSTC course Kya Hai , BSTC course Kaise Kare , BSTC course Details in Hindi , BSTC course Admission process , BSTC course Full From , BSTC course Fees , BSTC Kya Hai , BSTC Kya hai Kaise kare

BSTC course Details in Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस Career Jankari के इस Article में मैं आपको बताऊंगा की बीएसटीसी क्या है (What is BSTC in Hindi) बीएसटीसी कैसे करें पूरी जानकारी (How To Do BSTC in Hindi) बीएसटीसी कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए ?  (Eligibility For BSTC Course) और भी बहुत जानकारी देंगे , इसीलिए आप ये आर्टिकल लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़े :-

BSTC course Kya Hai

तो आज हम आपको उसका पूरा मतलब समझायेंगे वह भी हिन्दी में तो यह Post आपके लिए है दोस्तों BSTC राजस्थान का एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध कोर्स है , जिसे कि Primary School के शिक्षक बनने के लिए बहुत ज्यादा मान्यता दी जाती है । यानी कि अगर आप BSTC का course कर लेते हैं तो आप Primary School के शिक्षक बहुत आसानी से बन सकते हैं।

BSTC course क्या है ? | BSTC Course Kya Hai

Bstc course का पूरा नाम basic school Teachining certificate है , हिंदी में इसे हम बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाण पत्र कहा जाता है , अगर आप शिक्षक बनना चाहते है तो 2 वर्षीय बी.एस.टी.सी कोर्स कर सकते है ।

बीएसटीसी क्या है ? (What is BSTC in Hindi)

BSTC course 12th के बाद किया जाता है , इसमें आपको Training दी जाती है कि आप Primary Student के बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे यानी कि इसमें शिक्षक बनने की Full-Training दी जाती है , दोस्तों यह 12th के बाद 2 साल का Course होता है जिसे कोई भी कर सकता है वह Arts, Commerce, Science इत्यादि। किसी भी Subject से अपनी Study कर रहा हो इसे आप Hindi / English जैसे कई विषय में कर सकते हैं , जो Students Teaching के फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए BSTC Course करना अनिवार्य होता है।

BSTC का Full Form Kya Hai

BSTC का Full Form (Basic school Teaching Certificate Course) होता है , और BSTC करने के बाद आप सरकारी टीचर की भर्ती के लिए Apply कर सकते हैं।

बीएसटीसी कोर्स करने की योगयता (Eligibility For BSTC Course)

दोस्तों बीएसटीसी कोर्स करने के लिए यहाँ पे कुछ योगयता दी गई है , जिसे आपको पूरा करना होगा यानी की निचे बताई गई योगयता को पूरा Full Fill करना होगा , तभी आप बीएसटीसी कोर्स को कर सकते है :-

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12 वीं पास होना आवश्यक है , आप इससे समकक्ष कोई भी कोर्स किये हो तो भी इस कोर्स में नामांकन ले सकते है । इस कोर्स में नामांकन लेने से पहले pre बी.एस.टी.सी परीक्षा पास करने होंगे , तभी आप इस कोर्स के लिए योग्य हो सकते है :-

  • BSTC का उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त Board से 12वीं पास होना चाहिए।
  • BSTC अभ्यार्थी की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। (OBC और SC/ST वर्ग के students को उम्र में कुछ छुट दी जाती है।)
  • इसके अलावा, BSTC का जनरल कैंडिडेट (General candidate) 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इसके अलावा, Counseling के दौरान उम्मीदवार को 12th की Mark sheet जमा करनी होगी।

बीएसटीसी का Exam Syllabus

यह परीक्षा पूरे 200 नंबर के होते हैं , जिसमें की नीचे दिए हुए लिस्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं। आपको मई के महीने में इस Exam के लिए Admit Card मिल जाएगी और Admit Card मिलने के बाद मई के महीने में आपकी Exam शुरू हो जाएंगे , तो आइए जानते हैं विस्तार से :-

  • Teaching Aptitude
  • Mental ability
  • Hindi and English
  • General awareness of Rajasthan
  • Sanskrit Subject

BSTC में नामांकन कैसे कराये ?

BSTC कोर्स में नामांकन लेने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट की योग्यता होने चाहिए , अगर आपका उम्र 28 वर्ष से अधिक है तो आप इस कोर्स को नही कर सकते हो ।

Bstc कोर्स के लिए आवेदन वर्ष के फ़रवरी – मार्च महीने में होती है , अगर आप जनरल / obc  है तो 12 वीं में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है | st/sc को 5 % की छुट दी गई है । आप offline या ऑनलाइन दोनों तरह से भी आवेदन कर सकते है , जयादातर collage में online आवेदन करना होता है । आवेदन करने के लिए bstc course के ऑफिसियल वेबसाइट पर new Application का अपडेट मिलता रहता है ।

Documents Required for BSTC Exam Form

BSTC कोर्स कर सकते है और अब बात करते है कि  BSTC Course Apply करने के लिए कौनसी Document आपके पास होना चाहिए ये सारा details निचे दिया गया है :-

  • आपके पास आप की 12th की Mark sheet होनी चाहिए यह बिल्कुल अनिवार्य है।
  • आपके पास आपकी ID Proof होनी चाहिए जैसे कि 10th की मार्कशीट या फिर आधार कार्ड या कुछ और भी हो सकता है। 
  • आपके पास आपकी एक Passport Size फोटो भी होने चाहिए तथा आपका Signature भी होनी चाहिए।
  • याद रखें कि आपके उम्र अधिक से अधिक 28 साल होने चाहिए अगर आपकी उम्र 28 साल से ज्यादा हो चुकी है तो फिर आप इस Form को नहीं भर सकते हैं ।

बीएसटीसी के बाद नौकरी

बीएसटीसी की Course करने के बाद आपको कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को आप पढ़ा सकते हैं , इस Course को करने के बाद आप सीधे नौकरी नहीं कर सकते राजस्थान सरकार द्वारा एक और परीक्षा आयोजित कराई जाती है अगर उसमें आपका Selection हो जाता है तो फिर आप शिक्षक बन सकते हैं।

2 साल का BSTC Course करने के बाद आप सरकारी टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने में सक्षम हो सकते हैं, जब भी आपका बीएसटीसी कोर्स पूरा हो जाए तो , आप सरकारी टीचर भर्ती के लिए Apply कर सकते हैं, लेकिन सरकारी टीचर बनने के लिए आपको Reet Exam पास करना होता है । रीट Exam पास करने के बाद उसमें जितने भी अंक प्राप्त करते हैं आपके लिए जाएदा फायदा होता है। 

BSTC College in Rajasthan

  • Deep international Teacher Traning school Alwar
  • District institute for education Ajmer
  • District institute of Education and Training kota
  • Yaduvanshi collage of Education juhanijhunu
  • Rama Krishna women Teacher’s Training collage Jaipur
  • Ratni Devi Balika bstc vidyalya karauli
  • Sankar international b.ed collage Hanumangarh
  • Sarswati girls stc Training school Ajmer
  • Shri mahalakshami mahila shikshak prashikshan  mahavidyalay Jaipur

Conclusion

इस Article में हमने आपको बीएसटीसी के बारे में बताया कि आखिरकार बीएसटीसी क्या है (What is BSTC in Hindi) बीएसटीसी कैसे करें पूरी जानकारी (How To Do BSTC in Hindi) बीएसटीसी कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For BSTC Course) हम उम्मीद करते हैं, यह Article अंत तक पढ़ने के बाद आपको बीएसटीसी कोर्स की पूरी जानकारी मिल गयी होगी , अगर आपके लिए ये आर्टिकल हेलफुल लगे , तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इस कोर्स के बारे में जानकारी मिल सके धन्यवाद :- टीम कैरियर जानकारी

AMAN RAHUL career JANKARI CEO & Founder

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .

We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .

Leave a Reply