30+ Birthday Shayari for Lover in Hindi (Girlfriend Boyfriend)

Birthday Shayari for Lover in Hindi दोस्तों आज हमने इस ब्लॉग में जन्मदिन की शुभकामनाएं गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए लिखी है , आजकल के लवर्स अपनी गर्लफ्रेंड / बॉयफ्रेंड का जन्मदिन जरूर याद रखते है। तो आज हम उनके लिए जन्मदिन पर शायरी लिखी है , इसको आप Facebook, Whatsapp, instagram इत्यादि पर शेयर करे और अपनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे….!!!!

Birthday Shayari for Lover in Hindi

Best Birthday Shayari for Lover in Hindi

दूरियों से कोई दूर नहीं होता
पास होकर भी कोई खास नहीं होता
तुम इस कदर बस गए हो मेरे दिल में
कि अब दूरियों का भी एहसास नहीं होता..


हंसते रहो तितली के जैसे
खिलते रहो गुलाब के जैसे
जिंदगी रोशन हो सूरज के जैसे
खुशियां मिले तुम्हें इतनी
कि होठों की मुस्कान कभी कम ना हो
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…


खुदा हर मुश्किल पलों से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको
गम से वास्ता न हो कभी आपका
ज़िन्दगी इतना हंसाए आपको
तहे दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं..


प्यार से बड़ी कोई जात नहीं
प्यार से मीठी कोई बात नहीं
तुमसे बड़ी मेरी जिंदगी में कोई सौगात नहीं
हैप्पी बर्थडे..


तुम हकीकत नहीं हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो
किसलिए देखती हो तुम आईना
तुम तो सारी कायनात से भी खूबसूरत हो
हैप्पी बर्थडे…


दिल से निकली है ये दुआ हमारी
मुकम्मल हो हर सपना तुम्हारा
खुशियां मिले तुम्हें हद से भी ज्यादा
ग़र हो कोई गम तुम्हारी जिंदगी में
तो वो मेरे हिस्से आ जाए
जन्मदिन मुबारक हो..


तेरा चेहरा जब सामने आता है
मेरा दिल मुस्कुराता है
शुक्र करता हूं मैं उस खुदा का
जिसने तुमसे मुझे मिलाया
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…

बर्थडे शायरी फॉर लवर इन हिंदी

दुआ है मेरी रब से
तेरी जिंदगी से गम की सारी लकीरें मिटा दे
और लिख दे मेरे हिस्से से की
सारी खुशियां तेरे हाथों में
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..

भुला देना तुम गम के दिन
दिल में बसाना तुम आने वाला कल
ऐसा मिले आपको जन्मदिन का उपहार
कि खुशियों से भर जाए आपका आने वाला हर दिन
जन्मदिन की शुभकामनाएं..


दिल मेरा ये शोर करें
इधर नहीं उधर नहीं
सिर्फ तेरी ओर चले
तुझसे मिलने को ही रोज करें
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान..


नजर मिलते ही तुमसे ये दिल खो गया
ना जाने मुझे ये क्या हो गया
तुम में, तुम से, तुम पर ही फिदा हो गया
हैप्पी बर्थडे..


हर राह खुशियों से सजी हो
हसीन लम्हों से जिंदगी भरी हो
यही है अब हर घड़ी दुआ मेरी
हर ख़्वाहिश हो कबूल तेरी
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान..


जिंदगी में तुम आए मेरे ख्वाब बनके
खुदा करें तुम्हारे सारे ख्वाब पूरे हो जाएं
इस बार का तुम्हारा जन्मदिन ऐसे मनाए
कि तुम मेरी हो जाओ मैं तेरा जाऊ
हैप्पी बर्थडे मेरी जान..

Birthday Shayari for My Love

आपका चेहरा ऐसा जैसे फूलों में गुलाब
आपकी आंखें ऐसे जैसे चमकते चांद सितारे
आपके होठों पर मुस्कुराहट ऐसे जैसे खुशियां हजार
आई लव यू मेरी जान जन्मदिन मुबारक..


सजती रहे प्यार की महफ़िल
हर पल हर दिन सुहाना रहे,
जिंदगी में हो इतनी खुशियाँ कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे चाँद..

हमेशा मुस्कुराहट तेरे होठों पर दस्तक दे
तुम्हारे हर काम में खुदा बरकत दे
मेरी जान सलामत रहे तुम्हारा दुनिया
तेरी महफ़िल में यूं ही शिरकत करते रहे
हमारी तरफ से आपको जन्मदिन मुबारक हो


सजदा करूं क्या तेरा तो खुद एक इबादत है
प्यार करूं तुझे कितना तू खुद प्यार का समंदर है
मांगू क्या दुआ मैं तेरे लिए तू खुद मेरी जान है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..


गुल से गुलशन मिला
जब से तुम मिले
मेरा सारा जहां खिला
हैप्पी बर्थडे..


नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना..
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे
हैप्पी बर्थडे मेरी जान..


कैसे मैं कहूं रहना है तेरे दिल में
तेरी जिंदगी के सारे गम चुराने है मुझे
खुशियों के सारे खजाने
तेरी जिंदगी में सजाने है मुझे
जन्मदिन मुबारक हो स्वीटहार्ट..

Birthday Shayari for lovely Boyfriend in Hindi

जिंदगी के सारे तेरे गम छुपा दूं
मेरे हिस्से की खुशियां भी तुझ पे लुटा दूं
ग़र हो तेरी जिंदगी में कोई कमी
तो अपनी जिंदगी तुझ पे लुटा दूं
हैप्पी बर्थडे..


महकते गुलाब की तरह हो तुम
खूबसूरत हो इतने कि चांद हो तुम
मेरे दिल के इतने पास हो कि
मेरी जिंदगी कि हर साँस हो तुम
हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट..


सपने देखूं तो ख्वाब तुम्हारे आते है
कागज पर लिखूं तो नाम तुम्हारा आता है
कुछ बोलू तो होठों पर बस नाम तुम्हारा आता है
हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट..


मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से
मैं लिख दूं सारे जहां की खुशियां तुम्हारे जीवन में
मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
जन्मदिन की शुभकामनाएं..



AMAN RAHUL career JANKARI CEO & Founder

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .

We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .

Leave a Reply