MNSSBY के अंतर्गत विभिन्न प्रोग्रामो में से एक है – Bihar Student Credit Card Yojana (BSCC) । आज हम इससे संबंधित सारी जानकारी जैसे – बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन | स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट रेट | Student Credit Card Bihar In Hindi | Bihar Student Credit Card Scheme 2019 Course List | Bihar Student Credit Card Helpline Number | Bihar Student Credit Card Status Kaise Check Kare
Bihar Student Credit Card Yojana (BSCC) apply online
Table of Contents
Student Credit Card Bihar , Bihar Student Credit Card Yojana :-
MNSSBY के अंतर्गत Bihar Student Credit Card Scheme- Students Loan Yojana बिहार सरकार ने राज्य में छात्र क्रेडिट कार्ड योजना 2 अक्टूबर 2016 से शुरू की थी राज्य सरकार छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12 वीं तक के छात्रों को 4 लाख तक की शिक्षा ऋण प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 2015 से 2020 तक छात्रों को क्रेडिट कार्ड मुहैया करना है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार से 12 वीं पास छात्रों को 0% ब्याज दर पर 4 लाख रुपये तक की शिक्षा ऋण प्रदान कर रही है !!!
student credit card bihar detail in hindi
इस योजना का सबसे अच्छा पहलू ये है की सरकार ने ये फैसला लिया है की कितने भी विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जितने भी इच्छुक होंगे सबको इस योजना का लाभ मिलगा। आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 में 50,000 और वित्तीय वर्ष 2019-20 में 75,000 एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10,0000 अनुमानित विधार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है।
bihar student credit card course list
Loans for these courses
- Graduation,
- MSc, PhD, BEd, Diploma in Primary Education
- Physiotherapy
- Agriculture , Pharmacy, biotechnology
- Fashion Designing
- NNM, GNM ( Nursing )
- Hotel Management
- Polytechnic, Engineering ( B.tech , Be , B-Arch , M-Tech )
- Medical, Dental , Ayurvedic, hameopathic , unani alls
- BBA , MBA etc…..!!!!
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की योजना की नई गाइडलाइन
सरकार की नई योजना के तहत राज्य के छात्राओं, दिव्यांगों और ट्रांस्जेंडरों को 4 लाख रुपये तक का शिक्षा कर्ज मात्र 1 फीसदी ब्याज पर दिया जाने का प्रावधान किया गया है. साथ ही सामान्य वर्ग के छात्रों को 4 फीसदी ब्याज दर पर इजुकेशन लोन दिया जाएगा । इसके अलावा जो बिहार के मूल निवासी हैं और उन्होंने यूपी, झारखंड या पश्चिम बंगाल से 10वीं किया हो तो उनको भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत लोन दिया जाएगा। इस लोन की अदायगी वित्त निगम के माध्यम से होगी ।इस योजना का लाभ 1 अप्रैल 2018 से ही लागू किया गया है !
इन सबके अलावा हाई एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन के लिए मंजूरी मिल चुकी है. इसके तहत बीएससी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट और नर्सिंग सहित 36 कोर्स के लिए लोन का प्रावधान किया गया है. पीजी और उससे ऊपर की पढ़ाई के लिए लोन लेने की उम्रसीमा 25 से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दिया गया है !
पात्रता (Student credit card in Bihar eligibility criteria) –
- आवेदक को 12वीं पास होना चाहिए ।
- सिर्फ बिहार के विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन दे सकते है ।
- जिस विद्यार्थी ने इस योजना के लिए आवेदन दिया है, उसकी उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
- अगर किसी विद्यार्थी के पास पहले से की एजुकेशन लोन है, तो वो इस योजना के लिए योग्य नहीं है ।
- PG या उससे उपर पढ़ने वाले के लिए उम्रसीमा 25 से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दिया गया है !
bihar student credit card age limit :-
- PG या उससे उपर पढ़ने वाले के लिए उम्रसीमा 25 से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दिया गया है !
- UG courses के लिए 25 !
Bihar Student Credit Card Yojana छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- उच्च शिक्षा संस्थान से प्रवेश संबंधित प्रमाण पत्र या चयन प्रमाण पत्र।
- संस्थान द्वारा जारी किए जाने वाले शिक्षा के लिए फीस का विस्तृत दस्तावेज।
- निवास प्रमाण पत्र
- 12 वीं पास प्रमाणपत्र
- ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र की स्वयं साक्ष्य प्रतिलिपि उस पर चिपकाए गए पासपोर्ट आकार के नवीनतम फोटो के साथ।
- पैन कार्ड
- प्रत्येक छात्र, माता-पिता और गारंटर सभी के दो फोटो।
- पिछले साल के परिवार के आय प्रमाण पत्र और फॉर्म -16
- पिछले दो वर्षों में आय का लाभ।
- माता-पिता के बैंक खातों का अंतिम 6 महीने का ब्योरा।
- आय कर, यदि अग्रिम कर, संपत्ति कर या नगरपालिका समिति कर की रसीद
- अन्य व्यक्तिगत पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस ।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन 2019
- 12 वीं पास छात्र जो इस योजना के लिए पात्र हैं, तो ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे पूरी प्रक्रिया दी गयी है।
- छात्रों को मोबाइल ऐप या ऑनलाइन पोर्टल पर मूल विवरण भरना होगा।
- छात्रों को अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।
- मोबाइल ऐप या पोर्टल में प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद, एक नया फॉर्म खोला जाएगा, जहां छात्रों को अपने व्यक्तिगत विवरण जमा करना होगा। इसे सबमिट करने के बाद, तीन विकल्प खुले होंगे।
- तीन विकल्प से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड चुनें और एक नया आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें और सबमिट बटन का उपयोग करके इसे सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद, छात्रों को एक पहचान संख्या दी जाएगी।
- यह आईडी संख्या उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी।
- छात्रों को भी आवेदन प्रपत्र की पीडीएफ प्रति और उनकी ई-मेल आईडी पर आवश्यक दस्तावेजों का विवरण प्राप्त होगा। काउंटर पर आवेदन फार्म और दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
Note :- बिहार क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने के 60 दिन के अंदर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच जरुरी दस्तावेजों के साथ DRCC के कार्यालय में पहुँच कर दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य है।
bihar student credit card
आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया :-
Bihar Student Credit Card Yojana (BSCC) apply online
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन किये गए फॉर्म की स्थिति जानने के लिए आपको
- Application form के पंजीकरण की id (Registration id) या आधार कार्ड नंबर ऑनलाइन फॉर्म में लिखना होगा ।
- उसके नीचे DOB या Password डाले , जो आपके रजिस्टर नंबर पर आवेदन के समय आया था।
- फिर captcha कोड लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको आपके आवेदन की स्थिति दिखाई देगा।
योजना की लोन अप्रूवल प्रक्रिया (Loan Approval Process of the Scheme)
Bank द्वारा process :-
- सबसे पहले सरकारी अधिकारी, सम्बंधित शैक्षणिक संस्थानों से एडमिशन से जुड़ी जानकारी के साथ छात्रों द्वारा दी गई जानकारी और दस्तावेजों की जाँच और उसका सत्यापन कर ! यह छात्रों के दस्तावेज जमा हो जाने के 15 दिनों के अंदर किया जायेगा !
- इसका सत्यापन पूरा हो जाने के बाद, सभी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज बैंक के साथ शेयर किये जायेंगे. इसके बाद 15 दिन के अंदर ही बैंक लोन को स्वीकार या अस्वीकार कर देंगे!
- इसकी जानकारी बैंक द्वारा आवेदकों को एसएमएस या ईमेल के माध्यम से भेज दी जाएगी. इसके साथ ही उसमें बैंक में उपस्थित होने की निर्धारित तारीख भी दी हुई होगी !
- यदि यह स्वीकार कर लिया जाता है तो आवेदकों को दस्तावेजों से जुड़ी सभी औपचारिकता को पूरा करने के लिए बैंक की ब्रांच में जाना होगा !
- इस पूरी प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद बैंक आवेदकों को क्रेडिट कार्ड जारी कर देंगे, और दी जाने वाली राशि उनके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी. जिसका उपयोग वे उच्च शिक्षा की फीस और खर्चे का भुगतान करने के लिए कर सकेंगे !
- यदि यह अस्वीकार किया जाता हैं तो इसकी सूचना भी आवेदकों को दे दी जाएगी ।।।
bihar student loan
बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड द्वारा लान
- छात्र बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड से 4% सरल ब्याज दर पर ( महिलाओं व दिवयागो को 1% ) बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड से लोन ले सकते हैं।
- उस तिथि को निबंधन केंद्र पर आवेदन का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन होगा।
- उसके 15 दिनों बाद Agreement के लिए बुलाया जाएगा।
- Agreement होने के बाद पैसा RTGS के द्वारा आपके कालेज की account में चला जाएगा।
bihar student credit card helpline number
Toll Free Helpline Number : 1800 3456 444
drcc contact number BIHAR students credit cards
bihar student credit card helpline number
bihar student credit card helpline number
bihar student credit card website
Official website – CLICK HERE
bihar student credit card application status
For more updates
Career JANKARI

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .
2 Comments on “MNSSBY – Bihar Student Credit Card Yojana (BSCC) apply online”