Bihar Board 12th Scrutiny Form 2023 Apply Online | अब फेल वाले होगे पास मिलेगा 20-25 नंबर Scrutiny के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Board 12th Scrutiny Form 2023 Apply Online : बिहार बोर्ड के आप सभी विद्यार्थी जो कि, अपने – अपने Bihar Inter Result 2023 से नाखुश या असंतुष्ट है, तो हम आपको बता दें कि, बिहार बोर्ड द्धारा आपके इस असंतोष को समाप्त करने के हेतु Bihar Board Inter Scrutiny Form 2023 को जारी कर दिया गया है। आप सभी इंटर छात्र – छात्राओं आसानी से 23 मार्च, 2023 से Bihar Board Inter Scrutiny Form 2023 को 29 मार्च, 2023 ( स्क्रूटनी हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते है जिसमे प्रत्येक विषय की स्क्रूटनी हेतु आपको ₹ 120 रुपयों का शुल्क देना होगा।

Bihar Board 12th Scrutiny Form 2023 Apply Online

Bihar Board Inter Scrutiny Form 2023

समिति का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
आर्टिकल का नामBihar Board Inter Scrutiny Form 2023
आर्टिकल का प्रकारLatest Update
StreamArts, Commerce And Science
स्क्रूटनी हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरु23 मार्च, 2023
स्क्रूटनी हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि29 मार्च, 2023
स्क्रूटनी हेतु शुल्कप्रति विषय ₹ 120 रुपय
Official WebsiteClick Here

Bihar Board 12th Scrutiny Form 2023 Apply Online

 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 12वीं क्लास के लिए स्क्रूटनी का प्रोसेस कल यानी 23 मार्च 2023 से शुरू करेगा । वे छात्र जो अपने नंबरों से खुश नहीं हैं , वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं । कल ही बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी हुए हैं । ऐसे में कुछ छात्रों को नंबर देखने के बाद ऐसा लग सकता है कि उन्हें पेपर हल करने के मुताबिक अंक नहीं मिले हैं । ऐसे छात्र स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं । कल से शुरू होकर ये प्रोसेस 29 मार्च 2023 तक चलेगा यानी फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 मार्च है |

Bihar Board Inter Scrutiny Form 2023

बिहार इंटर रिजल्ट, 2023  के जारी होने के बाद वे सभी  छात्र छात्रायें  जो कि, अपने अपने रिजल्ट से  असंतुष्ठ  है वे अपने  रिजल्ट  की स्क्रूटनी  के लिए  आवेदन  कर सकते है , जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Board Inter Scrutiny Form 2023  भरने हेतु सबसे पहले आपको इसके  Official Website  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको ” Apply For Scrutiny ( intermediate Annual Examination 2023) “  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा,
  • अब इस पेज पर आपको अपना  रोल नंबर व अन्य जानकारीयों को  ध्यानपूर्वक  दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Bihar Board Inter Scrutiny Form 2023  खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • इसके बाद आपको  शुल्क  का ऑनलाइन पेमेंट  करना होगा और
  • अन्त मे, आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके स्क्रूटनी आवेदन  की रसीद  मिल जायेगी जिसे आपको सुरक्षित  रखना होगा आदि।
Dk Singh

Hello everyone, I am B.Tech Graduate with an optimistic approach towards life. I believe in Smart Work rather than Hard work. I prefer writing Blogs as i love to share knowledge with everyone at this platform CAREER JANKARI . Thanks You for visiting my Blog….

Leave a Reply