बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 जारी , Bihar Board 10th Result 2021 Out , Bihar Board 10th Result 2021 Released , बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 घोषित
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 78.17% पास. पूजा कुमारी ने किया टॉप.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 जारी
बीएसईबी बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा दे चुके विद्यार्थी का रिजल्ट जारी होने वाला है। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे। मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट सोमवार, 5 अप्रैल, 2021 को दोपहर साढ़े तीन बजे 3:30 जारी कर दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और राज्य के अपर शिक्षा सचिव भी मौजूद है । जाने पूरी जानकारी विस्तार से –

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस साल 16 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था । इस बार 8 लाख 37 हजार 803 लड़कों और 8 लाख 46 हजार 663 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था । मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था ।
Bihar Board BSEB 10th Result 2021 out
लगभग 17 लाख स्टूडेंट्स इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं , जिनके रिजल्ट की घोषणा की जानी है । स्टूडेंट्स को एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत मार्क्स स्कोर करने होते हैं , जो छात्र एग्जाम में पास नहीं हो सकेंगे, उनके लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम भी आयोजित किए जाएंगे । छात्रों को सुझाव है कि वे अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहें । रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करें और अपना रिजल्ट देखें ।
ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट बिहार बोर्ड 10th Result 2021
परीक्षा परिणाम बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे । छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं ।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 78.17% पास. पूजा कुमारी ने किया टॉप.
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Marksheet Downlod link 10th Result 2021
Check Results link :- Link 2 click here
Chek link :- Link 1
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (BSEB Bihar Board Matric Result 2021) छात्र ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और careerjankari.in पर सबसे पहले चेक कर पाएंगे ।
BSEB 10th Result 2021 कहां कर पाएंगे चेक?
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे । इसके अलावा स्टूडेंट्स careerjankari.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे । साथ ही छात्र थर्ड पार्टी वेबसाइट्स indiaresults.com और Examresults.net पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे ।
Bihar Board 10th Result 2021 कैसे चेक करें ?
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है , चेक करने के इन स्टेप्स फ्लो करे :- इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्टरिजल्ट की ऑफिशियल घोषणा के बाद मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं । onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com , biharboard.online.in ऐसे करें चेक करें :-
Chek link :- Link 1
फुल मार्क्स सीट डाउनलोड लिंक – 10th result Marksheet Downlod
- स्टेप्सस्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें ।
Bihar 10th Results cheak :- Click here 10th result
Click :- Bihar 10th result check
- स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर जाएं ।
- स्टेप 3: अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करें ।
- स्टेप 4: मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें ।
- स्टेप 5: अपना रिजल्ट अपने पास सेव भी कर लें ।
- SMS के जरिए रिजल्ट पाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं ।
- यहां BSEBरोलनंबर टाइप करें (BSEB रोलनंबर के बीच स्पेस न रखें)
- उदहारण के लिए अगर आपका रोल नंबर 12345678 है तो <BSEB12345678> ऐसे लिखें ।
- अब इस मेसैज को 56263 पर भेज दें ।
- मैसेज भेजते ही आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा ।
Bihar 10th Results cheak :- Click here 10th result
फुल मार्क्स सीट डाउनलोड लिंक – 10th result Marksheet Downlod
onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com , biharboard.online.in
I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .