Bihar Board 10th Result 2020 , Bihar Board 10th Result 2020 Live Updates , Bihar Board 10th Result 2020 Updates , Bihar Board 10th Result 2020 news , bihar board 10 results cheak Kaise kare
BSEB PATNA
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी हुआ रिजल्ट, यहां एक क्लिक में देखें
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जारी कर दिया गया है।
Bihar Board 10th Result 2020 Live Updates :- बिहार बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट के लिए चल रहे लंबी इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है , क्योंकि बिहार बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है । बिहार बोर्ड दसवीं से संबंधित रिजल्ट्स के अधिक जानकारी के लिए आप बिहार बोर्ड के आफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक करें ।
Table of Contents
Bihar School Examination Board Class 10th (Matric) Exam 2020
Organization Name | Bihar School Examination Board (BSEB) |
Academic Session | 2019-20 |
Examination | 10th class (Matric) |
Exam Dates | 17 February to 24 February 2020 |
Result Released Date | 26 th May 2020 (संभावित ) 12:40 |
Catogery | Board Results |
Official Website | See below |
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board 10वीं रिजल्ट 2020) :- आज आ गया है , बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, बोर्ड रिजल्ट के ताज़ा अपडेट के लिये इस पेज पर बने रहें । हम बता दें कि Bihar Board 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2020 से 24 फरवरी 2020 के बीच हुई थी । रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है है । bseb results

Bihar Board 10th Result 2020 Update :- बिहार बोर्ड ने इंटर के बाद अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है । परीक्षा की कााायों का मुलयाकन पुरा हो चुकी है । ऐसे वक्त में जब कोरोना लॉकडाउन के चलते सीबीएसई और भी स्टेट बोर्ड की परीक्षा बची हुई है । वैसे समय में बिहार बोर्ड मैट्रिक की रिजल्ट घोषित करने जा रहा है । दो से तीन दिन में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इससे पहले बिहार बोर्ड द्वारा इंटर का रिजल्ट तो वह 24 मार्च को ही जारी कर दिया जा चुका है।
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के कुछ आंकड़े
- बिहार माध्यमिक परीक्षा का आयोजन कुल इतने जिलों में हुआ – 38
- बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का आयोजन कुल इन केंद्रों में हुआ – 1,368
- बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया – 15,29,393
- कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्रों की संख्या – 7,46,359
- कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या – 7,83,034
- बिहार कक्षा दस की प्रथम पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 7,74,415
- बिहार कक्षा दस की दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 7,54,978
बिहार बोर्ड ( बीएसईबी ) 10वीं की रिजल्ट जारी होने के साथ ही करीब 10वी के 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार पोस्ट इवेल्यूएशन प्रक्रिया का थोड़ा काम लंबित है। रिजल्ट जारी की गई है । बिहार बोर्ड इस बार रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस न करके विज्ञप्ति जारी करेगा। विज्ञप्ति में टॉपर, पास प्रतिशत, उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या, स्क्रूटिनी, सप्लीमेंट्री शेड्यूल जैसी जानकारियां जारी होंगी। रिजल्ट जारी होने से पहले 10वीं के स्टूडेंट्स को कुछ काम निपटा लेने चाहिए।
MNSSBY Kya hai – mnssby in hindi ( Bihar STUDENT Credit card )
फसल नुकसान मुहावजा योजना : Bihar Fasal Nuksan Muhawaja Online Apply
री-चेकिंग के लिए रहें तैयार
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की रिजल्ट घोषित करने के बाद री-चेकिंग के लिए पूरी तैयारी कर चुकी हैं । यदि आपको किसी विषय में जितने मार्क्स की उम्मीद है। आपका उस विषय का पेपर कैसा गया था , और अगर रिजल्ट में उम्मीद के मुताबिक से नंबर बहुत कम आते हैं , तो आप री चेकिंग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। लेकिन आप अपने टीचरों की मदद से अभी से ये हिसाब लगा लें , कि विभिन्न विषयों में आपके कितने नंबर आ सकते हैं। पुरी कन्फर्म होने के बाद ही री चेकिंग के लिए आवेदन करे ।
बिहार 10वी के रिजल्ट SMS द्वारा पाये
एसएमएस से भी पायें परिणाम बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट 2020 देखने के लिये नीचे दिये नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं. एसएमएस से परिणाम पाने के लिये अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें जैसे
click here results 👉 👉👉
click here results 👉 👉👉
उदाहरण के लिये आपका रोल नंबर है 456789 तो अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 456789 और भेज दें 56263 पर । ऐसा करने से घोषित होने के बाद आपका परिणाम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जायेगा ।
BSEB (बीएसईबी ) बिहार बोर्ड 10वी रिजल्ट 2020 डेट एवं टाइम को लेकर काफी लंबे समय से छात्रों और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी रही है , क्योंकि बिहार 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा काफी पहले की जा चुकी है, लेकिन पूरे देश में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाये गये लॉक डाउन के कारण कॉपियों का मूल्यांकन अभी तक नहीं हो पा रहा था।
Bihar Board 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
MNSSBY : Bihar Student Credit Card Online Application, Status, Registration , BSCC Yojna
यहां चेक कर सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट –
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। जैसे ही बिहार बोर्ड 10 वीं के नतीजे जारी होंगे आपको सुुुु कर दिया जाएगा । इसके लिए हमारे साथ जुड़े रहे । हर अपडेट मिलेगा आपको सबसे पहले ।
4 स्टेप्स में देखें बिहार बोर्ड 10वीं के नजीते- (Bihar board 10th result 2020)
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या onlinebseb.in पर जाएं।
click here Results 👉👉👉
click here Results 👉👉👉
MNSSBY Kya hai – mnssby in hindi ( Bihar STUDENT Credit card )
- यहां अब Bihar Board Class X Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
- जो नया पेज खुलेगा, छात्र यहां अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
- रिजल्ट आपके सामने होगा। भविष्य में जरूरत के लिए से सेव कर सकते हैं चाहें तो प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
फसल नुकसान मुहावजा योजना : Bihar Fasal Nuksan Muhawaja Online Apply
कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
- इसके लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट- पर जाएं
click here results 👉 👉👉
click here results 👉 👉👉
- यहां 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें ।
- इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।
MNSSBY Kya hai – mnssby in hindi ( Bihar STUDENT Credit card )
बिहार राशन कार्ड फॉर्म : ऑनलाइन आवेदन , Bihar Ration Card
बिहार राशन कार्ड सूची : Bihar Ration Card List 2019-20 EPDS Bihar अन्तोदय ( AAY, PHH) List
पिछले सालों का कक्षा दस का परिणाम व आंकड़े –
साल | कुल स्टूडेंट्स | कुल पास प्रतिशत | कुल पास छात्र | कुल पास छात्राएं |
2019 | 16,60,609 | 80.73% | 6,83,990 | 6,36,046 |
2018 | 17,58,797 | 68.89% | 6,68,505 | 5,44,112 |
2017 | 17,71,000 | 50.12% | 8,62,432 | 6,68,328 |
2016 | 15,38,789 | 46.66% | 8,02,129 | 5,92,543 |
2015 | 14,09,175 | 75.17% | 7,25,584 | 6,02,832 |
अफवाहों से गुमराह होने से बचें
बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.bih.nic.in पर ही पब्लिश की जाएगी । अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है , कि वे केवल बिहार बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट biharboard.bih.nic.in पर किए गए हैं। बिहार बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है , जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें ।
बिहार बोर्ड 10वी रिजल्ट कैसे चेक करें ?
बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर, घोषित हो जाने के बाद परिणाम देख सकते हैं। ऐसा करने के लिये इन वेबसाइट्स का प्रयोग कर सकते है : – www.biharboardonline.bihar.gov.in, www.bsebbihar.com, www.onlinebseb.in,www.bsebresult.online, www.bseonline.org, www.biharboard.online
Latest Update:- आज की ताजा खबरों के आधार पर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट मंगलवार 26 th May को जारी कर दिया गया है! आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें । देखे पूरी खबर नीचे विस्तार से!
MNSSBY Kya hai – mnssby in hindi ( Bihar STUDENT Credit card )
किसी सब्जेक्ट में फेल होने की स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?
अभी इस बारे में कोई जानकारी Bihar Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गयी है, अभी तो स्टूडेंट्स की कॉपियाँ ही चेक नहीं हो पाईं हैं लेकिन Bihar Board सप्लीमेंट्री के एग्जाम जरूर करना चाहेगा बहुत हद तक संभव है कि बिहार बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ज्यादा समय न दे तो स्टूडेंट्स को चाहिए की अगर उन्हें किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने का अंदेशा है तो उस विषय की पढाई अभी से शुरू कर दे।
इसी तरह की कैरियर व कोर्सेज से संबंधित जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ।
धन्यवाद
Career jankari
Related questions :- , bihar board 10th result 2020 kab aayega , bihar board 10th result marksheet , bihar board 10th result 2020 check , bihar board 10th result 2020 check online , bihar board online ,
bihar board online.bihar.gov.in 2020

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .
2 thoughts on “Bihar Board 10th Result 2020 Live Updates : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी हुआ रिजल्ट, यहां एक क्लिक में देखें”