Ayushi Nandan Biography in Hindi : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्जाम के साइंस संकाय में आयुषी नंदन ने पूरे बिहार टॉप किया है। आयुषी नंदन को 500 में से 474 अंक प्राप्त हुआ है । आयुषी के पिता दूध कारोबारी हैं एवं वे अपनी बेटी को आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं। आयुषी नंदन खगड़िया की रहने वाली है, एवं उन्होंने खगड़िया के ही आर लाल कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी लगातार मेहनत के बड़ों ने तैयार मुकाम हासिल की है । आपको बता दें कि आयुषी नंदन शुरू से ही एक मेधावी छात्र रही है, उन्होंने बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम में भी नवीन रैंक हासिल की थी । उन्होंने पूरे बिहार में दसवीं के एग्जाम में नवमी रैंक हासिल की थी । इस तरह से उन्होंने करीला की मेहनत और लगातार परिश्रम से बिहार इंटरमीडिएट एग्जाम को टॉप किया है ,

तो अगर आप भी आयुषी नंदन के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पूरी ब्लॉग को ध्यान से पढ़ें यहां पर आपको Ayushi Nandan Biography in Hindi | आयुषी नंदन बिहार बोर्ड टॉपर का जीवन परिचय , के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताया गया है ताकि आप भी इनके बारे में जानकारी पा सके तो चलिए जानते हैं।
Ayushi Nandan Biography
Name | Ayushi Nandan |
Age | 17 Year |
Home Town | Khagaria |
Marks | 474 |
Known For | Bihar Board intermediate 2023 Topper |
Education | R. LAL , College , Khagaria |
Ayushi Nandan Biography in Hindi
आयुषी नंदन बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन 2023 के साइंस संकाय में टॉप की है। आयुषी नंदन मूल रूप से खगड़िया जिले के नगर पंचायत मनासी मटिहानी की रहने वाली है। आयुषी नंदन ने साइंस में 500 में से 474 अंक प्राप्त की है जो कि 94.8% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। आयुषी नंदन आर लाल कॉलेज खगड़िया की छात्रा है । उनके पिता सर्वेश कुमार सुमन दूध कारोबार के साथ-साथ खेती करते हैं एवं उनकी माता अमीशा कुमारी हाउसवाइफ है । आयुषी नंदन ने साइन से स्क्रीन में टॉप की है । इसके साथ-साथ में मैट्रिक के एग्जाम में भी 9वां स्थान हासिल की थी। ऐसी नंदन शुरू से ही एक मेधावी छात्र रही है वह अपने मेहनत के बल पर या मुकाम हासिल की है। 8 घंटा की लगातार पढ़ाई किया करती थी उन्हें पूरा विश्वास था कि, उन्हें अच्छे से अच्छे नंबर आएंगे और भी टॉप 10 में रहेगी परी उन्हें या उम्मीद नहीं था कि वह बिहार बोर्ड का टॉपर बन पाएगी इस के टॉपर बनने के उनके घर पर बधाई देने वालों के तांता लगा हुआ है।
आयुषी नंदन पढ़ लिख कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है, उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि वह आगे ग्रेजुएशन के बाद आइएएस एग्जाम की तैयारी करना चाहती है और वह आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है । उन्होंने कहा है कि इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी उन्होंने दिन रात की काली मेहनत के बल पर या मुकाम हासिल किया है और भी आगे भी इसी तरह मेहनत करके अपने मेहनत के बालगुटे आईएएस ऑफिसर बनाकर अपने देश की सेवा करेगी एवं अपने माता पिता के नाम रोशन करेगी। आयुषी नंदन के इन कारनामों से उनके गांव में खुशी का लहर दौड़ गया है। दूर-दूर से लोग रिश्तेदार उनको बधाई देने आ रहे हैं उनके घर के लोग भी काफी खुशी महसूस कर रहे हैं कि उनकी बेटी ने बिहार बोर्ड में टॉप किया है ।
Ayushi Nandan Family

आयुषी नंदन के पिता सर्वेश कुमार सुमन है जो की दूध का कारोबार के साथ-साथ खेती बाड़ी करते हैं , एवं उनकी माता अमीशा कुमारी है जो की हाउसवाइफ है जो घर का कामकाज करती हैं।
Ayushi Nandan Education
आयुषी नंदन ने साइंस में 500 में से 474 अंक प्राप्त की है , जो कि 94.8% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। आयुषी नंदन आर लाल कॉलेज खगड़िया की छात्रा है । आयुषी नंदन ने मैट्रिक के एग्जाम में भी 9वां स्थान हासिल की थी। ऐसी नंदन शुरू से ही एक मेधावी छात्र रही है । वह अपने मेहनत के बल पर या मुकाम हासिल की है। 8 घंटा की लगातार पढ़ाई किया करती थी उन्हें पूरा विश्वास था कि, उन्हें अच्छे से अच्छे नंबर आएंगे और भी टॉप 10 में रहेगी परी उन्हें या उम्मीद नहीं था कि वह टॉप करेगी ।
Ayushi Nandan Bihar Topper
आयुषी नंदन बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन 2023 के साइंस संकाय में टॉप की है। आयुषी नंदन मूल रूप से खगड़िया जिले के नगर पंचायत मनासी मटिहानी की रहने वाली है। आयुषी नंदन ने साइंस में 500 में से 474 अंक प्राप्त की है जो कि 94.8% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। आयुषी नंदन आर लाल कॉलेज खगड़िया की छात्रा है । उनके पिता सर्वेश कुमार सुमन दूध कारोबार के साथ-साथ खेती करते हैं एवं उनकी माता अमीशा कुमारी हाउसवाइफ है । आयुषी नंदन ने साइन से स्क्रीन में टॉप की है । इसके साथ-साथ में मैट्रिक के एग्जाम में भी 9वां स्थान हासिल की थी।
आयूषी नंदन का इंटरव्यू / फ्यूचर प्लानिंग
आयुषी नंदन पढ़ लिख कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है, उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि वह आगे ग्रेजुएशन के बाद आइएएस एग्जाम की तैयारी करना चाहती है और वह आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है । उन्होंने कहा है कि इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी उन्होंने दिन रात की काली मेहनत के बल पर या मुकाम हासिल किया है और भी आगे भी इसी तरह मेहनत करके अपने मेहनत के बालगुटे आईएएस ऑफिसर बनाकर अपने देश की सेवा करेगी अब हम अपने माता पिता के नाम रोशन करेगी।
Ayushi nandan bihar topper father
आयुषी नंदन के पिता सर्वेश कुमार सुमन है , जो की दूध का कारोबार के साथ-साथ खेती बाड़ी करते हैं ।

As you know blogging is one of the top most sought after skills in 2021 to make money online. हिंदी में ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आइये | हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । ♥️ Career JANKARI आपका स्वागत करता है। धन्यवाद !!!