Ayushi Nandan Bihar Board Topper : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्जाम के साइंस संकाय में आयुषी नंदन ने पूरे बिहार टॉप किया है। आयुषी नंदन को 500 में से 474 अंक प्राप्त हुआ है । आयुषी के पिता दूध कारोबारी हैं एवं वे अपनी बेटी को आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं। आयुषी नंदन खगड़िया की रहने वाली है, एवं उन्होंने खगड़िया के ही आर लाल कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी लगातार मेहनत के बड़ों ने तैयार मुकाम हासिल की है । आपको बता दें कि आयुषी नंदन शुरू से ही एक मेधावी छात्र रही है, उन्होंने बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम में भी नवीन रैंक हासिल की थी । उन्होंने पूरे बिहार में दसवीं के एग्जाम में नवमी रैंक हासिल की थी । इस तरह से उन्होंने करीला की मेहनत और लगातार परिश्रम से बिहार इंटरमीडिएट एग्जाम को टॉप किया है ,

अगर आप भी आयुषी नंदन के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पूरी ब्लॉग को ध्यान से पढ़ें यहां पर आपको Ayushi Nandan Biography in Hindi | आयुषी नंदन बिहार बोर्ड टॉपर का जीवन परिचय , के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताया गया है ताकि आप भी इनके बारे में जानकारी पा सके तो चलिए जानते हैं।
Ayushi Nandan Biography
Name | Ayushi Nandan |
Age | 17 Year |
Home Town | Khagaria |
Marks | 474 |
Known For | Bihar Board intermediate 2023 Topper |
Education | R. LAL , College , Khagaria |
Ayushi Nandan Biography in Hindi
आयुषी नंदन बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन 2023 के साइंस संकाय में टॉप की है। आयुषी नंदन मूल रूप से खगड़िया जिले के नगर पंचायत मनासी मटिहानी की रहने वाली है। आयुषी नंदन ने साइंस में 500 में से 474 अंक प्राप्त की है जो कि 94.8% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। आयुषी नंदन आर लाल कॉलेज खगड़िया की छात्रा है । उनके पिता सर्वेश कुमार सुमन दूध कारोबार के साथ-साथ खेती करते हैं एवं उनकी माता अमीशा कुमारी हाउसवाइफ है । आयुषी नंदन ने साइन से स्क्रीन में टॉप की है । इसके साथ-साथ में मैट्रिक के एग्जाम में भी 9वां स्थान हासिल की थी। ऐसी नंदन शुरू से ही एक मेधावी छात्र रही है वह अपने मेहनत के बल पर या मुकाम हासिल की है। 8 घंटा की लगातार पढ़ाई किया करती थी उन्हें पूरा विश्वास था कि, उन्हें अच्छे से अच्छे नंबर आएंगे और भी टॉप 10 में रहेगी परी उन्हें या उम्मीद नहीं था कि वह बिहार बोर्ड का टॉपर बन पाएगी इस के टॉपर बनने के उनके घर पर बधाई देने वालों के तांता लगा हुआ है।
आयुषी नंदन पढ़ लिख कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है, उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि वह आगे ग्रेजुएशन के बाद आइएएस एग्जाम की तैयारी करना चाहती है और वह आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है । उन्होंने कहा है कि इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी उन्होंने दिन रात की काली मेहनत के बल पर या मुकाम हासिल किया है और भी आगे भी इसी तरह मेहनत करके अपने मेहनत के बालगुटे आईएएस ऑफिसर बनाकर अपने देश की सेवा करेगी एवं अपने माता पिता के नाम रोशन करेगी। आयुषी नंदन के इन कारनामों से उनके गांव में खुशी का लहर दौड़ गया है। दूर-दूर से लोग रिश्तेदार उनको बधाई देने आ रहे हैं उनके घर के लोग भी काफी खुशी महसूस कर रहे हैं कि उनकी बेटी ने बिहार बोर्ड में टॉप किया है ।
आयुषी नंदन की संघर्ष की कहानी
आयुषी शुरू से ही पढ़ने में एक अच्छी स्टूडेंट थी और आयुषी अपनी पूरी पढाई खगरिया के अपने घर से ही की है और अपने मेहनत के बल पर वह टोपर बानी। आयुषी यह भी बताती है की इनके टोपर बनने के पीछे का राज उनके माँ और पापा का साथ और 8 घंटे हर रोज पढाई करना। आयुषी यह भी बताती है की वही आगे चल के एक बेहतर आईएएस अफसर बनना है और देख का सेवा करना है।

बिहार बोर्ड ने मंगलवार को इंटरमीडिएट के परिणाम जारी कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री रिजल्ट जारी किया। इंटरमीडिएट परिणाम ने खगड़िया के लोगों के लिए खुश होने का मौका दे दिया है, खगड़िया की आयुषी नंदन ने विज्ञान संकाय में टॉप किया है। आयुषी ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, आर लाल कॉलेज की स्टूडेंट आयुषी अपनी सफलता से काफी खुश हैं और उन्होंने अपने माता-पिता व पूरे जिले का नाम रोशन किया है। आयुषी नंदन अपने लगातार मेहनत एवं कोशिश के बदौलत या मुकाम हासिल की है उन्होंने लगातार आठ से 10 घंटे तक लगातार पढ़ाई की है उन्होंने यह बताया है की पढ़ाई स्मार्ट वर्क करना चाहिए आज के समय में स्मार्ट वर्क बहुत ही काफी फायदेमंद साबित होता है लगातार अपने प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए एवं टीचर द्वारा बताए गए मार्गदर्शन का सही तरह से ध्यान रखना चाहिए।
Ayushi Nandan Family
आयुषी नंदन के पिता सर्वेश कुमार सुमन है जो की दूध का कारोबार के साथ-साथ खेती बाड़ी करते हैं , एवं उनकी माता अमीशा कुमारी है जो की हाउसवाइफ है जो घर का कामकाज करती हैं। बता दें कि आयुषी के पिताजी सर्वेश कुमार सुमन दूध कुटीर उद्योग चलाते हैं। तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी आयुषी मैट्रिक की परीक्षा में भी जिले की टॉप टेन लिस्ट में शामिल है। उन्होंने बताया कि भविष्य में वह अपने फैमिली के साथ और गांव और जिले का नाम रोशन करने की इच्छुक है।
आयुषी के मां-पापा ने बेटी को तिलक लगाकर आरती उतारी फिर मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा किया। लगातार बधाई के लिए उन्हें फोन आ रहे थे। आयुषी के चेहरे की रौनक रुकने का नाम नहीं ले रही थी। इस साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है। शिक्षा मंत्री ने सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी है।
Ayushi Nandan Education
आयुषी नंदन ने साइंस में 500 में से 474 अंक प्राप्त की है , जो कि 94.8% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। आयुषी नंदन आर लाल कॉलेज खगड़िया की छात्रा है । आयुषी नंदन ने मैट्रिक के एग्जाम में भी 9वां स्थान हासिल की थी। ऐसी नंदन शुरू से ही एक मेधावी छात्र रही है । वह अपने मेहनत के बल पर या मुकाम हासिल की है। 8 घंटा की लगातार पढ़ाई किया करती थी उन्हें पूरा विश्वास था कि, उन्हें अच्छे से अच्छे नंबर आएंगे और भी टॉप 10 में रहेगी परी उन्हें या उम्मीद नहीं था कि वह टॉप करेगी ।
आयुषी को 94.8 प्रतिशत मार्क्स मिले. वहीं दूसरे स्थान पर हिमांशु कुमार और तीसरे स्थान पर औरंगाबाद के शुभम चौरसिया हैं जिनको 94.4 प्रतिशत मिले हैं. तीसरे नंबर पर अदिति कुमारी जो सारण की रहने वाली हैं उसने 471 अंक 94.2% अंक लाया. शिक्षा मंत्री ने 2.30 बजे के आसपास रिजल्ट की घोषणा की. कुल मिलाकर 10 लाख 91 हजार 958 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दुधवाले किसान की बेटी बनी बिहार टॉपर
आयुषी नंदन के पिता सर्वेश कुमार सुमन है जो की दूध का कारोबार के साथ-साथ खेती बाड़ी करते हैं , एवं उनकी माता अमीशा कुमारी है जो की हाउसवाइफ है जो घर का कामकाज करती हैं। आयुषी के घर वाले मुख्य रूप से खेती भारी पर निर्भर है वह मुख्य रूप से किस है वे अपना खुद का खेती करते हैं एवं उनका खुद का गाय पालन है एवं वे अपने डेरी फार्म से निकलने वाले दूध , दही , पनीर इत्यादि का भी छोटा सा व्यवसाय करते हैं ।

बता दें कि आयुषी के पिताजी सर्वेश कुमार सुमन दूध कुटीर उद्योग चलाते हैं। तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी आयुषी मैट्रिक की परीक्षा में भी जिले की टॉप टेन लिस्ट में शामिल है। उन्होंने बताया कि भविष्य में वह अपने फैमिली के साथ और गांव और जिले का नाम रोशन करने की इच्छुक है।
Ayushi Nandan Bihar Topper
आयुषी नंदन बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन 2023 के साइंस संकाय में टॉप की है। आयुषी नंदन मूल रूप से खगड़िया जिले के नगर पंचायत मनासी मटिहानी की रहने वाली है। आयुषी नंदन ने साइंस में 500 में से 474 अंक प्राप्त की है जो कि 94.8% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। आयुषी नंदन आर लाल कॉलेज खगड़िया की छात्रा है । उनके पिता सर्वेश कुमार सुमन दूध कारोबार के साथ-साथ खेती करते हैं एवं उनकी माता अमीशा कुमारी हाउसवाइफ है । आयुषी नंदन ने साइन से स्क्रीन में टॉप की है । इसके साथ-साथ में मैट्रिक के एग्जाम में भी 9वां स्थान हासिल की थी।
आयूषी नंदन का इंटरव्यू / फ्यूचर प्लानिंग
आयुषी नंदन पढ़ लिख कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है, उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि वह आगे ग्रेजुएशन के बाद आइएएस एग्जाम की तैयारी करना चाहती है और वह आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है । उन्होंने कहा है कि इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी उन्होंने दिन रात की काली मेहनत के बल पर या मुकाम हासिल किया है और भी आगे भी इसी तरह मेहनत करके अपने मेहनत के बालगुटे आईएएस ऑफिसर बनाकर अपने देश की सेवा करेगी अब हम अपने माता पिता के नाम रोशन करेगी।

Hello everyone, I am B.Tech Graduate with an optimistic approach towards life. I believe in Smart Work rather than Hard work. I prefer writing Blogs as i love to share knowledge with everyone at this platform CAREER JANKARI . Thanks You for visiting my Blog….