एम्स पटना में नॉन-टीचिंग पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं । यहां जनसंपर्क अधिकारी, वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ, आयुष चिकित्सा अधिकारी समेत कई पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है । इच्छुक कैंडिडेट्स 4 जून तक फॉर्म भर सकते हैं ।

Table of Contents
AIIMS Patna Jobs 2023
एम्स में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है । दरअसल, एम्स में बंपर भर्तियां निकली हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है । इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है । इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं ।
आवेदन की तारीख
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 4 जून 2023 तक का समय दिया गया है ।
वैकेंसी डिटेल्स
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना ने ग्रुप ए, बी और सी कैटेगरी में नॉन-टीचिंग के कुल 644 पदों पर भर्तियां निकाली हैं । इसमें वरिष्ठ प्रोग्रामर, उप चिकित्सा अधीक्षक, जनसंपर्क अधिकारी, वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ, आयुष चिकित्सा अधिकारी, लेखा अधिकारी, जन स्वास्थ्य परिचारिका, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता, योग प्रशिक्षक, निजी सचिव के पद शामिल हैं ।
शैक्षिक योग्यता
एम्स पटना में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स से अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है , इसके लिए 10वीं पास, आईटीआई, 12वीं पास, डिग्री, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन की योग्यता रखते हैं ।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 50 साल निर्धारित की गई है ।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा , जबकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2,400 रुपये अदा करना होगा । वहीं, विकलांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है ।
चयन प्रक्रिया
इन पद पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कई चरणों के आधार पर होगा । इनमें लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट शामिल हैं ।
सैलरी
चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर हर महीने 18,000 से लेकर 2,08,700 रुपये दिए जाएंगे ।

Hello everyone, I am B.Tech Graduate with an optimistic approach towards life. I believe in Smart Work rather than Hard work. I prefer writing Blogs as i love to share knowledge with everyone at this platform CAREER JANKARI . Thanks You for visiting my Blog….