AIIMS MBBS 2019 Exam Admit Card:
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) AIIMS MBBS प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड आज 15 मई, 2019 (बुधवार) को जारी हो गया है ।
इस वर्ष से, एम्स ने MBBS प्रवेश के लिए दो-चरणीय पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। एवं एग्जाम दो चरणों में होगा ।
AIIMS MBBS 2019 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 मई और 26 मई 2019 को किया जाएगा। दोनों परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी – पहली पाली सुबह 9 बजे से और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। MBBS प्रवेश परीक्षा एम्स नई दिल्ली, बठिंडा, भोपाल, भुवनेश्वर, देवगढ़, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, मंगलगिरी, नागपुर, पटना, रायपुर, रायबरेली, ऋषिकेश और तेलंगाना में आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड जारी होते ही छात्र इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें। बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
AIIMS MBBS 2019 Exam Admit Card Released –
MBBS प्रवेश परीक्षा के लिए AIIMS एडमिट कार्ड या हॉल टिकट AIIMS के आधिकारिक वेबसाइट
या। mbbs.aiimsexams.org पर उपलब्ध होंगे।
- All the best of All AIIMS aspirants 2019
- Be positive be cool
- All the Best

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .