
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) New Delhi ने बीएससी ऑनर्स नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक), बीएससी (पैरामेडिकल कोर्सेस) में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।कैंडिडेट्स का चयन एंट्रेंस एग्जाम से किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2020 है। अधिक जानकारी और ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) – किसी भी स्ट्रीम से 10+2 पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने 1986 के पहले 10+1 पास किया हो वे भी आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे। इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा प्राप्त कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- बीएससी (पैरामेडिकल कोर्स) – बारहवीं कक्षा में इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथेमैटिक्स जैसे विषयों में न्यूनतम 50% अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- बीएससी ऑनर्स (नर्सिंग) – किसी भी बोर्ड से इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में न्यूनतम 55% अंक लाने वाले स्टूडेंट्स अप्लाय कर सकते हैं।
योग्यता
परीक्षा की तिथि
- बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक)-6 जून, 2020
- बीएससी (पैरामेडिकल कोर्स) – 20 जून, 2020
- बीएससी ऑनर्स (नर्सिंग) – 28 जून, 2020
एग्जाम पैटर्न
- बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक – मेडिकल, सर्जिकल नर्सिंग, फंडामेंटल्स ऑफ नर्सिंग, पीडियाट्रिक नर्सिंग, ऑब्सटेट्रिक्स नर्सिंग एंड मिडवाइफरी, साइकियाट्रिक नर्सिंग, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग और प्रोफेशनल ट्रेंड्स इन नर्सिंग पर आधारित 70 एमसीक्यू आते हैं।
- बीएससी (पैरामेडिकल कोर्स)- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथेमैटिक्स पर आधारित 30 एमसीक्यू सवाल पूछे जाएंगे।
- बीएससी ऑनर्स (नर्सिंग)- फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री और जीके पर आधारित 100 एमसीक्यू आते हैं।

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .
Thanks for Information Niodemy>