आज हम आपको बिहार सरकार की योजनाओं – बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना । मुख्यमंत्री कन्या योजना बिहार । Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana In Bihar , Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी नीचे दी गई है।
कन्या उत्थान योजना के तहत अब जन्म से लेकर स्नातक स्तर की पढाई तक सरकार खर्चा करेगी , जिसके तहत 54100 रुपय की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाएगी !!!
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – ऑनलाइन आवेदन
Table of Contents
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) की शुरुवात बिहार सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार एक बालिका के जन्म पर 5,000 रुपये, 10,000 इंटर स्कूल परीक्षा (अविवाहित) के पूरा होने के बाद और 25,000 स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करने पर प्रदान करेगी। इस योजना से प्रति वर्ष लगभग 1.6 करोड़ लड़कियों को लाभ होगा। इस योजना का शुभारंभ हो गई है।
MKUY ( बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2019 (Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana )- यह योजना एक परिवार की 2 लड़कियों तक लागू होती है। बिहार सरकार ने अप्रैल 2018 से इस योजना को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया है। राज्य सरकार वर्तमान में लड़कियों की शिक्षा पर प्रति वर्ष 840 करोड़ रुपये तक खर्च करती है। इस योजना में, सरकार प्रतिवर्ष 1400 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेंगे और इस प्रकार कुल राशि अब 2240 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगी। सब सामान रूप से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार
इस उम्र में मिलेंगे इस योजना के रुपये :-
- कन्या जन्म के समय- 2000 /-
- एक वर्ष पूर्ण और आधार पंजीकरण होने पर – 1000/-
- दो वर्ष पूर्ण होने पर टीकाकरण के बाद- 2000/-
- वर्ग 1-2 में पोशाक के लिए प्रतिवर्ष- 600 /-
- वर्ग 3-5 में पोशाक के लिए प्रतिवर्ष- 700 /-
- वर्ग 6-8 में पोशाक के लिए प्रतिवर्ष- 1000 /-
- वर्ग 9-12 में प्रतिवर्ष पोशाक के लिए- 1500 /-
- किसी श्रेणी में इंटरमीडिएट पास करने पर- 10 हजार (10000)
- किसी श्रेणी में स्नातक पास करने पर- 25 हजार (25000)
- क्लास 6 से 12 तक सेनेट्री पैड के लिए प्रतिवर्ष – 300 /-
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Details)
- लड़की के जन्म पर (5,000 रुपये) :-
राज्य सरकार बालिका के जन्म के समय 2,000 रुपये की पहली किस्त प्रदान करेगी।
1 साल की उम्र में बिहार सरकार बालिका के अभिभावक को 1,000 रुपये की दूसरी किस्त प्रदान करेगी। इस राशि के लिए, प्रत्येक 1 वर्षीय बच्चे को आधार संख्या से जोड़ा जाना चाहिए।
बालिका का टीकाकरण पूरा होने के बाद 2,000 रुपये की अंतिम किश्त भी अभिभावक को दे दी जाएगी।
ये प्रोत्साहन पूर्ण टीकाकरण और आधार संबंध के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेंगे और उसको बढ़ावा भी देगा।
balika utthan yojana
2. इंटरमीडिएट परीक्षाएं उत्तीर्ण करने पर (10,000 रुपये) :-
Bihar Mukhyamantri Kanya Yojana के तहत, जब कोई लड़की इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करती है तो उसे प्रोत्साहन के रूप में 10,000 रुपये मिलेंगे। परन्तु इस राशि का लाभ उठाने के लिए एक शर्त है कि लड़की अविवाहित (Unmarried) होनी चाहिए। विवाहित लड़कियों को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा। यह कदम बाल विवाह को रोकने में मदद करेगा।
3. Graduation Degree ( स्नातक डिग्री ) उत्तीर्ण करने पर (25,000 रुपये) :-
इस प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाने के लिए, बालिका को किसी भी संस्थान से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करनी होगी। इसके अलावा, ये प्रोत्साहन राशि विवाह के लिए किसी पूर्व शर्त के अधीन नहीं हैं। सभी लड़कियों, शादीशुदा या अविवाहित (Married or Unmarried) दोनों इस योजना के लाभ उठा सकती है। यह योजना केवल स्नातक उत्तीर्ण के समय मिलती है, सामान्यता, तब तक लड़किया शादी के लिए बालिग हो जाती हैं।
बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए जरूरी पात्रता :-
- जो भी लड़की से योजना का लाभ लेना चाहती है वह बिहार की रहने वाली होनी चाहिए !
- लड़की की घर की इनकम कम होनी चाहिए ।
- लड़की के घर से कोई भी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं हो !
- 10000 की स्कॉलरशिप लेना चाहती है तो उसको 12वीं कक्षा पास हो।
- यदि लड़की 25000 स्कॉलरशिप चाहती है तो उसे ग्रेजुएशन पास हो।
- लड़की इन सभी पात्रता को पूरा करती है तो वह बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए अप्लाई कर सकती है । एवं योजना का लाभ उठा सकतीं हैं।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए जरूरी कागजात :-
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- बैंक की खाता कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट(अविवाहित लड़कियों को 10 हजार रुपये प्राप्त करने के लिए)
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट(25 हजार रुपये प्राप्त करने के लिए)
Kanya Utthan Yojana Bihar , कन्या उत्थान योजना बिहार , Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Bihar , Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Online Apply
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के उद्देश्य :-
- राज्य में महिला-पुरुष के अंतर को कम करना और लिंग भेद को कम करना है।
- कन्याओं के वजन में गिरावट और कुपोषण को कम करना ।
- बिहार में शिशु मृत्यु दर खासकर बालिका मृत्यु दर को कम करना है।
- राज्य में शिशु मृत्यु दर 38 % है, जिसमें बालक की दर 31 और बालिकाओं की दर 46 % है ।
- कोई भी मां-बाप अब लड़कियों को अपने ऊपर बोझ नहीं समझेगा ।।।
- इससे हर एक लड़की की आर्थिक मदद की होगी ।
- लड़की आगे अपनी पढ़ाई को भी जारी रख सकती है।।
- इस योजना का मकसद बालिका के प्रति समाज और परिवार में स्वीकार्यता या लगाव बढ़ावा है. इस यूनिवर्सल स्कीम का उदे्श्य शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) में कमी लाना है।।
- फिलहाल यह राष्ट्रीय औसत से कम है, जिसमें सुधार करने में यह योजना काफी सहायक साबित होगी. अब लोग बेटियों को आगे बढ़ कर स्वीकार करेंगे।।
- बिहार जैसे पिछड़े राज्य में महिला सशक्तीकरण और आईएमआर में सुधार लाने के लिए कन्या उत्थान योजना बेहद अहम साबित होगा।।।
Kanya Utthan Yojana Bihar
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – ऑनलाइन आवेदन
Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Online Apply :-
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
OFFICIAL Website – CLICK HERE
- उसके बाद आपको बिहार कन्या उत्थान योजना का लिंक दिखाई देगा, आपको उस लिंक पर क्लिक करना है ।
CLICK HERE FOR ONLINE APPLICATION
- क्लिक करने के बाद आपको कन्या उत्थान योजना का अप्लिकेशन फॉर्म भरे ।
- इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लसिक कर दें ।!!!
इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –
कैरियर जानकारी – सरकारी योजना
I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .
[…] ६. बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना… […]
[…] बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना… […]
[…] बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना […]