
बिटकॉइन इंडिया में रहकर कैसे खरीदे – पुरी जानकारी यहां देखें ।
बिटकॉइन की कीमत आज लाखो में है, जनवरी 2009 में जब Bitcoin शुरू हुआ था, तब इसकी क़ीमत कुछ भी नहीं थी, लेकिन जैसे जैसे टाइम आगे बढ़ा और investors और companies की नज़र इसमें गयी इसकी क़ीमत आसमान को छूने लगी, कुछ समय पहले तो 1 Bitcoin की क़ीमत भारतीय रुपए में 20 लाख रुपए तक जा पहुँची थी, जिससे जो भी Bitcoin में इन्वेस्टमेंट किया था वो सब मालामाल हो गए थे। आज भी इसकी क़ीमत भारतीय रुपए में 6 लाख के आस पास है और ये आगे बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए लोग बिटकॉइन के बारे में जानकारी चाहते है जैसे – बिटकॉइन क्या है?, बिटकॉइन आज का रेट क्या है? लेकिन बिटकॉइन की जनाकारी इन्टरनेट पर बहुत कम होने के कारण लोग इसके बारे में जान नहीं पा रहे है अगर आप भी सोच रहे है बिटकॉइन इंडिया में रहकर कैसे खरीदे ? तो आज हम आपको बिटकॉइन खरीदने का तरीका बताने जा रहे है.
बिटकॉइन इंडिया में रहकर कैसे खरीदे
–
बिटकॉइन क्या है ?
बिटकॉइन को डिजिटल कैरेंसी के नाम से भी जाना जाता है। बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा है जिसे आप अपने वॉलेट मे नहीं रख सकते मतलब इसे आप छु नहीं सकते है लेकिन अगर आपके पास एक बिटकॉइन है तो समझिए आप 10 लाख के मालिक है. बिटकॉइन ऑनलाइन उपयोग किया जाने वाला कैरेंसी है और इस बिटकॉइन का अविष्कार संतोषी नाकोमोटो ने सन 2008 में किया था जो उस समय पोपुलर नहीं था लेकिन आज के समय में बिटकॉइन की कीमत बहुत ज्यादा है साथ ही यह एक पोपुलर आभासी मुद्रा बन चूका है.
बिटकॉइन की कीमत आज का रेट ?
आज की तारीख मे 1 बिटकॉइन = 636906.70 रुपए मे है लेकिन यह बढ़ता रहता है. हाल ही मे हमने आपको 1 Bitcoin की कीमत बताई थी 5 लाख रुपए के बराबर लेकिन आज यह 1 लाख बढ़ चुका है | इससे आप अंदाजा लगा सकते है Bitcoin की कीमत कितनी तेजी से भाग रहा है.
बिटकॉइन खरदीने के कई सारे तरीके है। उदाहरण के तौर पर –
- बिटकॉइन को आप अपनी लोकल करेंसी मे खरीद सकते है, किसी सर्विस provider website अथवा ऐप्स से या किसी चीज को बेचकर।
- आज के समय मे Bitcoin जीता भी सकता है ऐसी कई एप्लिकेशन मौजूद है Bitcoin जितने का मौका दे रही है लेकिन ध्यान रहे है बिटकॉइन धोखाधड़ी से बचे.
बिटकॉइन इंडिया में रहकर कैसे खरीदे ?
अगर आप 1st टाइम बिटकॉइन खरीद रहे है तो आपके लिए सबसे अच्छी वैबसाइट unicon हो सकती है और हम भी आपको इसी website से बिटकॉइन खरीदने के लिए सलाह देंगे। unicon india की अच्छी वेबसाइट है जहाँ से आप बिटकॉइन खरीद सकते है. यह एक पोपुलर website है इसे प्रयोग करना काफी आसान है.
- सबसे पहले आपको Unicon वैबसाइट पर एकाउंट बनाना होगा यहा क्लिक करें।
- बिटकॉइन खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Unicon Account मे RTGS/NEFT के द्वारा Amount Add करना है।
- अब आपको Unicon के डैशबोर्ड मे जाना है एंव Buy Bitcoin पर क्लिक करना है |
- अब आगे कुछ डिटेल्स भरना होगा जो आप बहुत ही आसानी से भर सकते है |
- आप पेमेंट के लिए to my bitcoin wallet को सेलेक्ट करे |
- इस तरह से आप बिटकॉइन आसानी से इंडिया मे रहकर खरीद सकते है |
NOTICE : ध्यान रखें की भारत सरकार ने bitcoin में बैन लगा रखा है, इसलिए अगर आप bitcoin में इन्वेस्टमेंट करके लाभ कमाना चाहते हैं तो आप रिस्क ले सकते हैं, लेकिन careerjankari.in आपको Bitcoin में इन्वेस्टमेंट के बारे में सलाह नहीं दे रहा है। आप अपने रिस्क में करें। हम सिर्फ़ इन्फ़र्मेशन दे रहें हैं बाक़ी कुछ नहीं। हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी अगर आपको लॉस होता है तो क्यूँकि Bitcoin Price हमेशा ऊपर नीचे जाती है, तो सोच समझ कर फ़ैसला करें।

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .