डिजिटल शादी : Funny Kahaniya in Hindi

डिजिटल शादी : Funny Kahaniya in Hindi , Funny Kahaniya in Hindi , kahaniya in Hindi , funny kahaniya , funny stories , funny Hindi stories , फनी कहानी ,

डिजिटल शादी : Funny Kahaniya in Hindi

इस शादी विवाह के सिजन में हमें अक्सर कही ना कही जाना पड़ता है , हर जगह कूछ अलग ही व्यवस्था होती है :- आइए इन्हीं में से कुछ फनी मुमेट आपके साथ शेयर करते हैं :-

डिजिटल शादी इस छोटी सी कहानी के द्वारा हम आपको सारे गमो को भुलाकर आपको हंसाने की कोशिश किए हैं , आशा करता हूं यह कहानी आपको अच्छी लगे …!!!!!!

डिजिटल शादी

20 दिन पहले पटना में एक हाइ क्लास शादी में जाने का मौका मिला था।💐शादी डिजिटल थी।
स्टेज पे लिफाफा दिया जिसमें मेने 2001 ₹ दिये,😇
तब मेरे मोबाइल पे एक OTP
आया .🤔
वो OTP में भोजन काउंटर नम्बर 1 लिखा धा ।

तब मैं काउंटर नंबर 1 पर गया ,
काउंटर 1 पर जाकर खाना मिला, जिसमें 1 शाही थाली थी । मेनू में स्टाफ तंदूरी रोटी , लच्छा परांठा, बटर गार्लिक नान, दाल मखनी, पालक-किशमिश, पनीर लबाबदार, काजु करी, पनीर टिक्का, स्वीट्स में राजभोग, बादाम का हलवा, वगैरह , केशर दूध, बादाम ठंडाई, सोने के वर्क चढा पान, वगैरह थे।🤪 मुझे बहुत आश्चर्य हुआ , तो मैंने वहां खड़े एक वेेटर से पूछा :-

🤦🏻‍♂* मेने पूछा 2, 3, 4 व 5 काउंटर पे क्या है ?

तो मेजबान ने जवाब दिया।

1101 वाले लिफाफे के लिए 2 नम्बर काउंटर।

501 ओर उससे ज्यादा वाले के लिए 3 नम्बर काउंटर है।

4 नम्बर वाला उन लोगों के लिए है जिनके लिफाफे में 101 से 251₹ होंगे ।

मेने पूछा “तो 5 नम्बर वाला 51 ₹ वाले लोगों के लिए होगा?”
तो मेजबान ने कहा हाँ, वहाँ से उनको zomato का 50% कैशबैक का कूपन कोड मिलेगा । घर जाकर उन को online order
करके खाना मंगवाना पड़ेगा।

डिजिटल शादी😀😂😂😂😂😂😂

डिजिटल शादी : Funny Kahaniya in Hindi


इसी तरह की Funny Kahaniya in Hindi पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे :- CAREER JANKARI

AMAN RAHUL career JANKARI CEO & Founder

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .

We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .

Leave a Reply