IIT (Indian institute of technology ) :-
आईआईटी (Indian Institute of technology) जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहते है। आईआईटी का परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। यह स्नातक के लिए होता है।
भारत में कुल 23 आई.आई.टी के संस्थान हैं यहां से बी-टेक एवं बी आर्क कोर्स होता है, कुल सीटों की संख्या 11,279 है ! जिसके लिए प्रत्येक वर्ष लगभग 12 लाख छात्र एक परीक्षा में शामिल होते हैं !
एडमिशन के लिए छात्रों को दो चरणों के कठिन परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है और कहा जाता है कि दुनिया का सबसे मुश्किल टेस्ट है ! अगर इस परीक्षा की प्लानिंग सही समय पर की जाए तो आसानी से इसमें सफलता पाया जा सकता है !
आईआईटी परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ का प्रश्न पत्र होता है। आईआईटी परीक्षा के तैयारी के लिए बहुत से प्रशिक्षण केंद्र है। जिनमे जाकर आप तैयारी कर सकते है।
आई आई टी के लिए Qualifications :- IIT
आई.आई.टी – पात्रता – अगर योग्यता की बात की जाए तो 10 प्लस टू यानी बारवीं कक्षा के अपने बोर्ड परीक्षा में शीर्ष 20 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में स्थान होनी चाहिए ! मान लें कि आपने उत्तर प्रदेश बोर्ड से 12 वीं का परीक्षा पास किया है, और आपने 80 फ़ीसदी नंबर प्राप्त किया हो !
आई आई टी के परीक्षा में शामिल होने के लिए 80 फ़ीसदी अंक ही पर्याप्त नहीं भी हो सकता है, बशर्ते कि आपका अंक ऊपर के 20 फ़ीसदी छात्रों में है तभी आप बैठ सकते हैं !
भारत में कुल 32 बोर्ड हैं, जो 12 वीं के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है ! रिजल्ट के बाद, हर बोर्ड का मूल्यांकन होता है और मूल्यांकन के आधार पर ही हर बोर्ड का आई आई टी का परीक्षा देने के लिए परसेंटेज तय होता है !
अगर उम्र की बात किया जाए तो जिस उम्मीदवार का जन्म 01.10.1994 अथवा उसके बाद जन्म हुआ हो वही छात्र 2019 का परीक्षा दे पाएंगे ! आरक्षण नीति के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विकलांग को 5 वर्षों की ऊपरी आयु में छूट मिलता है !
आई आई टी परीक्षा में प्रयासों की संख्या कितनी है :-
प्रयासों की संख्या 3 तक सीमित है लेकिन नागालैंड, मध्य प्रदेश एवं उड़ीसा के छात्रों के लिए थोड़ा अलग है !
आई आई टी परीक्षा का फ़ीस कितना है
पिछले कुछ सालों से IT की परीक्षा पेन पेपर (ऑफलाइन) के अलावा कंप्यूटरीकृत (ऑनलाइन) भी होता है ! दोनों ही प्रारूप के परीक्षाओं में शामिल होने के लिए फ़ीस भी भिन्न हैं !
दो पेपर होता है पहला पेपर बी टेक और दूसरा पेपर बी आर्क का होता है ! कोई छात्र चाहे तो दोनों ही पेपरों का परीक्षा में शामिल हो सकता है उसे ऑफलाइन के लिए ₹1800 जबकि ऑनलाइन के लिए ₹1300 चुकाना पड़ता है !
दोनों पेपरों में से कोई एक पेपर देना चाहे तो ऑफलाइन के लिए ₹1000 जबकि ऑनलाइन के लिए ₹500 चुकाना पड़ता है ! लड़कियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विकलांग वर्ग के छात्रों को 50% फ़ीस कम लगता है!
आई आई टी का ऑनलाइन परीक्षा कैसे दिया जाता है
आई आई टी का ऑनलाइन परीक्षा केंद्र भारत के सभी शहरों में उपलब्ध नहीं है ! अभी भी कुछ छोटे शहरों में पेन पेपर यानी ऑफलाइन परीक्षा ही होता है !
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपसे सेंटर का चुनाव करने के लिए कहा जाता है ! जब आप सेंटर का चुनाव कर लेते हैं तो आपको ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम का चुनाव करने के लिए कहा जाता है ! अगर आप के चुने गए सेंटर में ऑनलाइन परीक्षा का सेंटर होता है तभी आप को दिया जाता है!
जब आप ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हैं तभी या बाद में आपको लॉगिन ID दी जाती है ! परीक्षा के समय उस ID से लॉगिन करने पर आपको कंप्यूटर पर प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिका भी दी जाती है !
जब आप ऑनलाइन फॉर्मेट का परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचते हैं तो वहां पर भी आपको जरूरी प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि आप से कोई गलती ना हो जाए !
परीक्षा:-
इसमें दो तरह का पेपर होता है
पेपर-1 (बी.ई/बी.टेक)
इसमें गणित, रसायन विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान के 30-30 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न चार अंको का होता है कुल 90 प्रश्न होते हैं। तथा कुल पूर्णाक 360 अंको का होता है।
पेपर-2 (बी.आर्क/बी.प्लानिंग)
इसमें गणित के 30 प्रश्न जो 120 अंकों का एप्टिट्यूड टेस्ट के 50 जो 200 अंको का होता है। और ड्राइंग टेस्ट के 2 प्रश्न जो 70 अंको के होते हैं। कुल समय 3 घंटे का होता है।
जरुरी बातें:-
– इसमें प्रयासों की सीमा तीन तक होती है नागालैंड उड़ीसा तथा मध्य प्रदेश में कुछ अलग है। अगर आपको IIT का एग्जाम देना है तो आप इसके लेटेस्ट अपडेट को हमेशा देखते रहें।
– साल 2019 से आईआईटी का प्रवेश परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी एक बार जनवरी में और एक बार अप्रैल के महीने में।
– पहले एग्जाम में बैठने की अधिकतम सीमा 3 तक थी लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि एक विद्यार्थी अधिकतम 6 बार इस परीक्षा में शामिल हो।
IIT फीस :-
पिछले दस वर्षों में IITs की फ़ीस में बहुत बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2008 से पहले IITs में पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को केवल 25000 रूपये देने पड़ते थे जिससे बढ़ाकर 50000 कर दिया गया था. वर्ष 2013 में IITs की फ़ीस को फिर से बढ़ाकर 50000 से 90000 कर दिया गया. वर्ष 2016 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा फिर से IITs की फ़ीस को 90000 से बढ़ाकर 2 लाख करने को मंजूरी दी गयी थी. किसी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को लगभग 6 से 8 लाख रूपये फ़ीस के रूप में जमा करने पड़ते हैं. जिसके लिए कोई भी बैंक आसानी से लोन दे देता है. IITs में पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों को नौकरी मिलने का चांस बहुत ही अधिक होता है.
List of IIT’S –
Institute Code Fee (Academic + Mess + hostel)
Institute code -101
Indian Institute of Technology, Bhubaneswar
1,43,500
Institute code – 102
Indian Institute of Technology, Bombay
Fees – 1,25,700
Institute code -103
Indian Institute of Technology, Mandi
Fees – 1,32,750
Institute code – 104
Indian Institute of Technology, Delhi
Fees – 1,24,450
Institute code – 105
Indian Institute of Technology, Indore
Fees – 1,28,650
Institute code – 106
Indian Institute of Technology, Kharagpur
Fees – 1,42,910
Institute code – 107
Indian Institute of Technology, Hyderabad
Fees -1,33,000
Institute code – 108
Indian Institute of Technology, Jodhpur
Fees – 1,40,100
Institute code – 109
Indian Institute of Technology, Kanpur
Fees – 1,24,617
Institute code – 110
Indian Institute of Technology, Madras
Fees – 1,37,163
Institute code – 111
Indian Institute of Technology, Gandhinagar
Fees – 1,45,500
Institute code – 112
Indian Institute of Technology, Patna
Fees – 1,15,900
Institute code – 113
Indian Institute of Technology, Roorkee
Fees – 1,38,480
Institute code – 114
Indian Institute of Technology ISM, Dhanbad
Fees – 1,24,700
Institute code – 115
Indian Institute of Technology, Ropar
Fees – 1,13,650
Institute code – 116
Indian Institute of Technology (BHU), Varanasi
Fees – 1,32,700
Institute code – 117
Indian Institute of Technology, Guwahati
Fees – 1,45,750
Institute code – 118
Indian Institute of Technology, Bhilai
Fees – 151,750
Institute code – 119
Indian Institute of Technology, Goa
Fees – 1,37,876
Institute code – 120
Indian Institute of Technology, Palakkad
Fees – 1,40,100
Institute code – 121
Indian Institute of Technology, Tirupati
Fees – 1,46,450
Institute code – 122
Indian Institute of Technology, Jammu
Fees – 1,24,450
Institute code – 123
Indian Institute of Technology, Dharwad
Fees – 1,42,876

I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .